उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह दर्दनाक हादसा जिले के अख्तियारपुर गांव के पास हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईशानगर थाना क्षेत्र में गावाली मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन और ट्रैक्टर ट्राली के बीच अचानक टक्कर हो गई.
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक हादसे में मरने वालों की पहचान 40 वर्षीय भगत सिंह, 55 वर्षीय तीरथ और 35 वर्षीय नूर हसन के रूप में हुई. सभी मृतक बहराइच जिले के रहने वाले थे.
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घायलों को अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
इनपुट- भाषा