दिल्ली में स्कूल बस से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई. इससे गुस्साए बच्चे के परिजन और स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को पीट दिया. बवाल इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए पहुंची पुलिस टीम से लोग भीड़ गए. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस झड़प में एक लड़के की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के के होलंबी कलां इलाके में एक स्कूल बस से बच्चे के कुचलने के बाद लोगों ने बस को एक ग्राउंड पर ले जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. बस के बच्चों को दूसरी बस स्कूल भेज दिया गया. लोगों ने बस में आग लगाने की भी कोशिश की. लोगों को जब शांत करने के लिए पुलिस पहुंची तो वे पुलिसवालों से भी भिड़ गए. पुलिस और पत्रकारों के वाहनों में आग लगा दी.
डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इसके बाद लोग सुबह करीब दस बजे दिल्ली अंबाला रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया. ट्रेन पर पथराव भी किया. यहां फिर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर भिड़ंत हुई. लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस झड़प में एक लड़के की मौत हो गई. करीब 12 बजे विवाद शांत हुआ. इलाके में भारी फोर्स तैनात है.