राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमेर जिले में तैनात एक पटवारी को 9 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की.
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निवासी हनुमान सहाय सैनी ने शिकायत की थी कि चतरपुर क्षेत्र का पटवारी आनंद बिहारी उसकी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा है.
ब्यूरो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल फैलाया और आनंद बिहारी को शिकायतकर्ता हनुमान सहाय सैनी की जमीन का सीमा ज्ञान करवाने की एवज में 9 हजार रूपये नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो अब आगे मामले की जांच कर रहा है.
इनपुट- भाषा