scorecardresearch
 

ओडिशा: छेड़छाड़ के आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा, फिर उसी के खिलाफ लिखाई FIR

लड़की के परिवार वालों ने लड़के को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया.

Advertisement
X
छेड़छाड़ के आरोपी की पेड़ से बांधकर पिटाई (तस्वीरः साभार ओडिशा टीवी)
छेड़छाड़ के आरोपी की पेड़ से बांधकर पिटाई (तस्वीरः साभार ओडिशा टीवी)

केरल में महज चावल चुराने के आरोप में एक दलित युवक की पीट-पीटकर मार डाले जाने की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि ओडिशा से भीड़ द्वारा एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने की वारदात सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, युवक किसी लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके लिए भीड़ ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना ओडिशा के भद्रक जिले की है.

कथित तौर पर लड़की घर लौट रही थी, जब युवक ने उसके साथ अभद्रता की. लड़की ने घर पहुंचकर परिवार वालों को अपने साथ छेड़छाड़ होने की बात बताई.

लड़की से छेड़छाड़ की बात सुनते ही परिवार वालों ने कुछ और लोगों को अपने साथ लिया, तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुए. लड़की द्वारा बताई गई जगह पर छेड़छाड़ करने वाला युवक उन्हें मिल गया.

Advertisement

लड़की के परिवार वालों ने लड़के को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया.

लड़की के परिवार वालों ने बाद में युवक के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पिटने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement