नोएडा पुलिस ने पिछले 100 दिनों के दौरान अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान 25 मार्च से लेकर 10 जुलाई के बीच में नोएडा पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 380 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
71 माफिया के खिलाफ कार्रवाई
जिले की पुलिस ने कुल 71 माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 52 माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस अभियान में 108 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है और 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं टॉप टेन अपराधियों माफिया और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की करीब ₹22 करोड़ 47 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्की भी की गई है.
6 आरोपियों का उम्रकैद की सजा
नोएडा पुलिस ने न्यायालय में 400 आरोपियों को सजा दिलाने का भी काम किया है, जिसमें 6 ऐसे आरोपी हैं, जिन्हें उम्र कैद की सजा करवाई गई है. 26 आरोपियों को 10 साल के कारावास की सजा हुई है. लूट के मामले में 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति उनके पास से बरामद की गई है.
और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह का कहना है कि कमिश्नरेट बनने के बाद नोएडा पुलिस की कार्यशैली में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.