scorecardresearch
 

नागपुर: बीजेपी विधायक की मां के अकाउंट से पैसा उड़ाने वाला युवक गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से पैसा निकालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
bank fraud file Photo
bank fraud file Photo

भारतीय जनता पार्टी के विधायक की मां के बैंक खाते से रुपये निकालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अरेस्ट किए गए शख्स का नाम रोशन श्याम सुंदर (25) है. जिसने बीजेपी महाराष्ट्र के विजय रहांगडाले (गोंदिया तिरोरा से विधायक) की मां के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये निकाल लिए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार रोशन श्याम सुंदर का घर नागपुर के गिट्टिखदन इलाके में है. 

सिम कार्ड से मिली जानकारी

पुलिस द्वारा पूछे जाने पर कि इस घटना को उसने कैसे अंजाम दिया और उसको सारी जानकारी कहां से मिली, इस पर श्याम सुंदर ने बताया कि 82 साल की बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट की जानकारी उसे मोबाइल के Sim के माध्यम से मिली. जिसे कुछ दिन पहले ही श्याम सुंदर ने खरीदा था. इस सिम कार्ड की मदद से उसे सारी जानकारी मिल गई. जिसके बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 3 जुलाई से 16 जुलाई के बीच 1,82,048 रुपये निकाल लिए थे. बता दें कि जिस बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है वो गोंदिया जिले के तिरोरा स्थित एक सरकारी बैंक है.

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जब अवैध तरीके से पैसे की निकासी का मामला सामने आया, तब विजय रहांगडाले के असिस्टेंट विवेक धोरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामले की छानबीन में लग गई. मामले की तहकीकात और अपनी सूझबूझ के साथ पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और आखिरकार उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement