ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक शख्स को अपनी 72 वर्षीय मां के साथ रेप करने और उसके बाद उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस वारदात के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 302 के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, मयूरभंज जिले के एक गांव में रहने वाले 45 वर्षीय हरि मरांडी के परिवार के सदस्य अपने घर से बाहर गए हुए थे. उस समय घर पर 72 वर्षीय मां के साथ वह था. बताया जाता है कि आरोपी ने अपनी बुजुर्ग मां को हवस का शिकार बनाया और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वहां से फरार हो गया.
उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी धर्मेद्र नंदा ने बताया कि आरोपी हरि मरांडी के परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 302 के तहत केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ किया रेप
वेस्ट बंगाल के हावड़ा जिले में एक 75 वर्षीय वृद्धा के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी ने बॉटैनिकल गार्डन इलाके में स्थित बुजुर्ग महिला के घर में ही वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.
पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा जिले के बॉटैनिकल गार्डन इलाके में रहने वाली वृद्धा ने अपने पड़ोसी शेख मोइदुल इस्लाम के खिलाफ शुक्रवार की रात जबरन उनके घर में घुसकर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट भी की. आरोपी को गिरफ्तार करके जांच की जा रही है.