scorecardresearch
 

इंफालः उग्रवादी संगठन के ‘चीफ कमांडर’ की हत्या

इंफाल में उग्रवादी संगठन ‘ह्मार नेशनल आर्मी’ (एचएनए) के एक स्वयंभू चीफ कमांडर को कुछ लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

इंफाल में उग्रवादी संगठन ‘ह्मार नेशनल आर्मी’ (एचएनए) के एक स्वयंभू चीफ कमांडर को कुछ लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने यहां बताया कि उग्रवादी संगठन ‘ह्मार नेशनल आर्मी’ (एचएनए) का 55 वर्षीय नेता लालथंगसांग चूड़ाचांदपुर जिले के ह्मार वेंग गांव में रहता था. बीती रात वह अपने अपने घर में जाकर सो गया था.

सुबह जब किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा पहले से खुला हुआ था. जब अंदर जाकर देखा गया तो लालथंगसांग की लाश सामने पड़ी थी.

स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया. प्राथमिक जांच के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालथंगसांग की हत्या तकरीबन रात के एक बजे की गई.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हमलावरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement