मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का एक उग्रवादी मारा गया. मारा गया उग्रवादी पिछले वर्ष हुए एक खंड विकास अधिकारी के अपहरण का जिम्मेदार था.
मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के स्विफ्ट वेपन्स एंड टैक्टिस (स्वाट) कमांडो ने जीएनएलए के एक अस्थायी शिविर पर छापा मारा. जैसे ही कमांडो शिविर के समीप पहुंचे, उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
आईजी (ऑपरेशन) जी.एच.पी. राजू ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में शिविर में मौजूद एक उग्रवादी मारा गया और एक अन्य उग्रवादी के बांह में गोली लग गई है. मृतक की पहचान कंदेम के रूप में की गई है.
आईजी राजू ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक शॉट गन बरामद किया गया और मारे गए उग्रवादी के फरार साथी चंद्रो की तलाश में सुरक्षा बल का अभियान जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह विलियमनगर के एक व्यस्त बाजार में हुये आईईडी हमले में भी कंदेम का हाथ होने का संदेह है.
राजू ने बताया कि मृतक उग्रवादी कंदेम पिछले वर्ष अक्तूबर में दक्षिण गारो हिल्स के एक बीडीओ जूडे रंगकु टी संगमा के अपहरण के लिए भी जिम्मेदार था.