दिल्ली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे प्रेमिका के परिवार ने किया शर्मिंदा कर दिया था. इसी बात से खफा होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार का है. जहां कुंवर सिंह नगर 24 वर्षीय यक्षरण अपने परिवार के साथ रहता था. उसका पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग युवती के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि युवती के पिता ने युवक को थाने में ले जाकर उसकी पिटाई की थी. और उसने युवक से लड़की के पैर छुआकर उसे बहन कहलवाया था.
इस बात से युवक बहुत शर्मिंदा हो गया था. उसकी बहुत बेइज्जती हुई थी. वह इस बात बहुत खफा था. मंगलवार की उसकी लाश घर में ही पंखे से लटकी हुई मिली. उसके परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसकी हत्या की है. क्योंकि उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. वारदात के वक्त घरवाले भी वहां मौजूद नहीं थे.
सूचना मिलते ही निहाल विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. इस मामले में युवती और उसके घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है.