पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की साजिश में मृतक युवक की लिव-इन पार्टनर भी शामिल है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया है. अमर कॉलोनी में युवक और युवती लिव इन में रह रहे थे. आए दिन दोनों के बीच में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था.
पार्टनर से होता था रोज झगड़ा
रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर युवक की हत्या की साजिश रची गई. जिस घर में युवक की लाश मिली है, वहां युवक के गले पर चाकू से लगातार वार किया गया था. युवक के गले पर गहरे निशान भी हैं.
इस मामले में दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि युवती पश्चिम बंगाल की निवासी है. युवती का नाम अनीता है. पुलिस ने कहा, 'अनीता करीब दो साल से अपने पहले पति को छोड़कर अमर कॉलोनी में नेपाली मूल के सुनील के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. सुनील एक रेस्त्रां में वेटर का काम करता था.'
पुलिस ने कहा कि समय के साथ उनके संबंध खराब होने लगे. दोनों में मारपीट होने लगी थी. इसलिए वह उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. इसलिए युवती ने अपने भाई और जीजा को पश्चिम बंगाल से बुलाकर उसका मर्डर करवा दिया. भाई पहले से ही सुनील और उसके रिश्ते के खिलाफ था.
रिश्तेदार बुलाकर रची हत्या की साजिश
पुलिस को 10 सितंबर को सुनील की लाश उसके घर में मिली थी. अगली सुबह अनीता घर पहुंची तो सुनील की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. वह लाश पर फूट-फूटकर रोती नजर आई. उसने पुलिस को बरगलाने की खूब कोशिश की लेकिन आखिरकार पुलिस को उसकी सच्चाई का पता चल गया.
अनीता से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने वारदात से दो दिन पहले पश्चिम बंगाल से अपने भाई विजय और जीजा राजेंद्र को बुला लिया था. उन्हें युवती ने बताया कि सुनील बहुत प्रताड़ित करता था, जिसके बाद वे युवक की हत्या के लिए तैयार हो गए.