scorecardresearch
 

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मैसेंजर पर भेजा 'तीन तलाक'

Triple talaq through messenger app शादी के 3 साल बाद 2 लाख रुपये और बाइक की डिमांड पूरी न करने पर पति ने अपनी पत्नी को मैसेंजर ऐप पर मैसेज कर तलाक दे डाला. मामला जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना इलाके के वैट गांव का है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक युवक द्वारा मैसेंजर पर मैसेज कर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि तलाक के बाद ससुरालवालों ने इद्दत कराने के लिए महिला को घर में बंधक बना लिया. सूचना पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त करवाया. परिजनों का आरोप है कि बाइक और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को वाट्सएप पर मैसेज के जरिए तीन तलाक की सजा दी गई है.  

मामला जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना इलाके के वैट गांव का है, जहां 2 लाख रुपये और बाइक की डिमांड पूरी न करने पर ताज मोहम्मद ने अपनी पत्नी को मैसेंजर ऐप पर मैसेज कर तलाक दे डाला. ताज मोहममद की शादी 3 साल पहले दिल्ली की रहने वाली रूबिया (बदला हुआ नाम) से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार रूबीया से दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहा था.

Advertisement

यहां तक कि लड़की पक्ष ने ससुरालवालों की मांग पर करीब 50 हजार रुपये दे दिए, लेकिन लड़के वालों का लालच बढ़ता ही गया. नतीजतन रूबिया को उसके पति ने मैसेज के जरिए तीन तलाक तक दे डाला. इतना ही नहीं, इसके बाद रूबिया को इद्दत के लिए घर में बंधक बना लिया. किसी तरह रूबिया ने जानकारी अपने परिजनों को दी.

परिजन ने मामले की शिकायत सिंभावली थाने में की. पुलिस ने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर घर में बंधक बनाई गई रूबिया को मुक्त कराया और अपने साथ थाने ले गई.

पुलिस के मुताबिक, परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के घर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया गया. कानूनी सलाह लेने के बाद ही कोई कार्रवाई करने की बात कहकर परिजन तलाकशुदा महिला को अपने साथ दिल्ली के सीलमपुर घर ले गए. अब पीड़िता की तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement