दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने एंबियंस मॉल से हुई एक करोड़ की चोरी का खुलासा कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने जब इस चोरी के मास्टरमाइंड को पकड़ा तो सब हैरान रह गए. दरअसल, इस चोरी की साजिश रचने वाला कोई अपराधी नहीं बल्कि एक कानून का छात्र निकला.
आरोपी छात्र का नाम शेखर है, जो रोहतक का रहने वाला है. 24 वर्षीय शेखर की गिरफ्तारी भी रोहतक से की गई. उसके पास से पुलिस ने 50 लाख की रकम बरामद कर ली है.
ग़ौरतलब है कि बीती 25 नवंबर 2017 को दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर स्थित एंबियंस मॉल की पार्किंग में खड़ी एसआईएस कंपनी की वैन से 90 लाख रुपये चोरी हो गए थे. कैश वैन वहां एटीएम में पैसे डालने गई थी. तभी एक कर्मचारी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त एसआईएस कंपनी के चार कर्मचारी जिसमें एक वैन चालक, एक सिक्योरिटी गार्ड और दो एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी मौजूद थे. एसआईएस कंपनी के ये सभी कर्मचारी एंबियंस मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बैंक के एटीएम में करीब एक करोड़ रुपये डालने के लिए गए थे.
पुलिस के मुताबिक कंपनी के ही एक कर्मचारी हेमंत पर इसका आरोप था. पुलिस आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी दौरान आरोपी के एक साथी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी.
अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ और इस साजिश का मास्टरमाइंड लॉ का एक छात्र ही निकला है. जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.