गुजरात एटीएस ने 300 करोड़ के ड्रग्स के मामले में एक आरोपी को कश्मीर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नजीर अहमद है. ड्रग्स केस में ये गुजरात एटीएस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के जरिए समुद्र के रास्ते गुजरात और देश में ड्रग्स दाखिल कराने वाले बड़े रैकेट का खुलासा अगस्त में ही गुजरात एटीएस ने तब किया था, जब एक शख्स को 5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई.
आरोपी ने खुलासा किया था कि गुजरात के समुद्री किनारे पर 300 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स उसी ने उतारा था. पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि कंसाइनमेंट पाकिस्तान से आया था. उसकी लागत 300 करोड़ है, जिसमें 5 किलो ड्रग्स का ये छोटा कंसाइनमेंट पकड़ा गया.
गुजरात एटीएस के चीफ हिमांशु शुकला के मुताबिक इससे पहले वह 3 बार गुजरात आ चुका था. शुकला का कहना है कि इस मामले में अब तक गुजरात एटीएस 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ड्रग्स के साथ-साथ गुजरात एटीएस नजीर अहमद के आतंकवादी संगठन के साथ लिंक की भी जांच कर रही है. हालांकि अब तक एटीएस को उसके आतंकवादी संगठन के साथ जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं.