scorecardresearch
 

70 हजार में लड़की के जिस्म का सौदा, इंजेक्शन लगाकर किया जवान

मध्य प्रदेश के देवास जिले की पुलिस ने एक युवती को 70 हजार रुपये में खरीदकर उसका यौन शोषण और उसे प्रताड़ित किए जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने युवती के शरीर के जल्दी विकास के लिए कई तरह के हार्मोन वाले इंजेक्शन लगाए गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
लड़की खरीद कर करता रहा यौन शोषण
लड़की खरीद कर करता रहा यौन शोषण

मध्य प्रदेश के देवास जिले की पुलिस ने एक युवती को 70 हजार रुपये में खरीदकर उसका यौन शोषण और उसे प्रताड़ित किए जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने युवती के शरीर के जल्दी विकास के लिए कई तरह के हार्मोन वाले इंजेक्शन लगाए गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने गुरुवार बताया है कि अमरावती में रहने वाली एक युवती को पांच साल पहले राहुल शेट्टी ने एक दलाल महिला के माध्यम से 70 हजार रुपये में खरीदा था. युवती उस समय महज 15 वर्ष की थी. वह अपने नाना-नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी थी.

युवती को बंधक बनाकर रखा

काजी के मुताबिक, युवती को पिछले पांच साल से राहुल बंधक बनाकर रखे हुए था. उसे प्रताड़ित भी किया जाता था. राहुल का इंदौर और देवास के खातेगांव में मकान है. पिछले दिनों युवती ने इंदौर में पुलिस में शिकायत की तो राहुल के पिता राजकुमार समझा-बुझाकर कर उसे घर ले गए, लेकिन प्रताड़ना का दौर जारी रहा.

Advertisement

हॉर्मोन वाले इंजेक्शन लगाए

इसके बाद युवती खातेगांव आई, उसे प्रताड़ित किया गया तो फिर वह पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने जांच की और राहुल, उसके पिता व अमरावती में सौदा करने वाली महिला के बेटे इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसके शरीर के जल्दी विकास के लिए उसे कई तरह के हार्मोन वाले इंजेक्शन लगाए गए.

सिगरेट से दागते थे शरीर

इसके बाद उसका 70 हजार रुपये में सौदा किया गया. उसके साथ अनैतिक कार्य किए जाने के साथ ही उसे प्रताड़ित भी किया जाता रहा है. उसके शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से दागा भी गया. उसे बीते पांच वर्षो से बंधक बनाकर रखा गया है. राहुल ने पूछताछ में बताया कि युवती उसकी पत्नी नहीं, बल्कि नौकरानी है. जांच जारी है.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement