scorecardresearch
 

दिल्ली में महिला पत्रकार स्नैचिंग का शिकार, मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

दिल्ली में एक महिला पत्रकार रविवार शाम लगभग 6 बजे मोबाइल स्नैचिंग का शिकार हो गई. इसमें महिला पत्रकार को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती घायल महिला पत्रकार (फोटो-अरविंद ओझा)
अस्पताल में भर्ती घायल महिला पत्रकार (फोटो-अरविंद ओझा)

  • बदमाश, पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार हो गए
  • मामल दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक महिला पत्रकार रविवार शाम लगभग 6 बजे स्नैचिंग का शिकार हो गई. इसमें महिला पत्रकार को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, जब उन पर हमला किया गया. बदमाश पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार हो गए.

यह घटना रविवार शाम दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके की है. महिला पत्रकार ऑटो-रिक्शा से जा रही थीं, उसी समय बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया. पत्रकार को चोट भी आई. 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घायल पत्रकार को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी पुलिस आयुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि हमने केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

Advertisement

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मैं सीआर पार्क शॉपिंग के लिए गई थी और शाम को करीब 6 बजे ऑटो से घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार बदमाश मेरा मोबाइल छीनने लगे. बदमाशों ने ऑटो से खींचकर मुझे नीचे गिरा दिया. मोबाइल छीनने के बाद बदमाश फरार हो गए. 

Advertisement
Advertisement