भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह पर हाल ही हुए हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद बुलाया था, जहां बीजेपी और टीएमसी समर्थक कई जगह आपस में भिड़ गए. अब बैरकपुर से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बंगाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं.
बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को कवर करने पहुंचे कुछ लोकल पत्रकारों के साथ बंगाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने बदसलूकी की, जो कि कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, जिस वक्त बैरकपुर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अजय ठाकुर की अगुवाई में एक टीम बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर ‘मजदूर भवन’ में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी पत्रकारों से झड़प हो गई. कुछ लोकल पत्रकारों ने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों ने वहां पर मौजूद अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी की थी.
Watch this. @WBPolice DC Ajay Thakur, posted in Barrackpore shamelessly slaps, assaults a journalist. Is this the new work ethic of police in #Bengal ?
Will CM @MamataOfficial take action against such errant officer? #DidiKeBolo pic.twitter.com/skOhdzezAK
— Indrojit | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) September 3, 2019
गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया था और जिस दौरान बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान करीब 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोट आई थीं. ये बंद बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में बुलाया गया था.
दरअसल, आरोप है कि रविवार को काकीनाड़ा इलाके में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें भाटपारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें कोलकाता अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
गौरतलब है कि बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले से ही बीजेपी और टीएमसी के बीच विरोध की स्थिति बनी हुई है. इससे पहले भी कई बार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ चुके हैं तो वहीं एक-दूसरे के कार्यालयों पर भी हमला कर चुके हैं. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई बार बूथ पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई थीं.