बताया जा रहा है कि जैसे ही बंटी बदमाशों की रंगदारी मागंने की सूचना पुलिस स्टेशन में देने के लिए निकले वैसे ही पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए और उन्होंने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. ये पूरी वारदात पास के सीसीटीवी में कैद हो गई.
बंटी का कहना है, 'आज तक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं हुई. यह फोन उनके पास अचानक से आया था. बदमाश यह कह रहा था कि वह अनिल दुजाना का साथी बोल रहा है और अगर 50 लाख नहीं दिए तो गोली मार देगा.'
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी की तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि किस तरह से बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई है. मौके पर मौजूद दुकान के बाकी कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई फिलहाल एहतियातन यहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है लेकिन परिवार डरा सहमा हुआ है.
अभी हाल में दिल्ली की गीता कॉलोनी में बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इसमें 4 लोग घायल हो गए. गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. उससे पहले रविवार को नरेला में एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका था. बदमाशों ने इस घटना को थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया. मृतक की पहचान वीरेंद्र मान उर्फ काले के रूप में हुई.