छुट्टी न मिलने से नाराज झारखंड पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी इंसास राइफल से 15 राउंड फायरिंग की. राजधानी रांची में तैनात इस कांस्टेबल का नाम सुधीर खाखा है. वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था. छुट्टी न मिलने से नाराज कांस्टेबल ने नशे में 15 राउंड हवाई फायरिंग की. इस मामले में एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है.
पिछले महीने इस तरह की एक ऐसी ही घटना में रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने झारखंड के रामगढ़ जिले में स्टेशन कॉलोनी में दूध से इनकार करने पर एक रेलकर्मी के परिवार के पांच सदस्यों को कथित तौर पर गोली मार दी थी. पुलिस ने कहा कि एक गर्भवती महिला सहित तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि बरकाकाना में तैनात आरपीएफ कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.