बिहार के गया जिले के डेल्हा में एक युवक के मुंह के अंदर पिस्तौल की नली डालने और फिर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवक सोनू कुमार बुरी तरीके से घायल हो गया है. उसको इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना सोमवार शाम की है.
यह घटना उस समय हुई, जब पीड़िता सोनू कुमार दवा खरीदने के लिए अपने घर से बाहर निकला था. आरोपी विक्की घात लगाकर बैठा था और सोनू कुमार का इंतजार कर रहा था. जैसे ही सोनू अपने घर से दवा लेने निकला आरोपी ने उसके मुंह के अंदर पिस्तौल की नली डाल दी और गोली चला दिया.
घायल युवक सोनू कुमार की पत्नी ने बताया कि आरोपी विक्की पहले भी उसके पति को जान से मारने की धमकी दे चुका था. मगर इस रंजिश के पीछे की वजह क्या थी, इसके बारे में कभी कुछ नहीं कहा.
युवक सोनू को गोली मारने की घटना की जानकारी जैसे स्थानीय पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची और युवक को मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां घायल सोनू का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की भी कोशिश कर रही है, जिस जगह पर सोनू कुमार को गोली मारी गई. आपको बता दें कि सोमवार देशभर में तीज का त्यौहार मनाया गया, जहां पर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती है और यह वारदात भी तब हुई जब तीज के पूजा के बाद सोनू कुमार अपनी बेटी के लिए दवाइयां खरीदने के लिए घर से निकला था.