दिल्ली मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में साड़ी फंस जाने से एक महिला की जान पर बन आई. उसे सिर में चोट लग गई लेकिन उसकी जान बच गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला की साड़ी ट्रेन के दरवाजे में फंस गई और मेट्रो ट्रेन चलने लगी. जिसकी वजह से वो महिला प्लेटफार्म पर घिसटी रही.
यह हादसा ब्लू लाइन पर मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर हुआ. जहां 40 वर्षीय गीता अपनी बेटी के साथ मेट्रो ट्रेन में नवाजा से मोती नगर जाने के लिए चढ़े थे. जब मेट्रो ट्रेन मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची. तब गीता और उसकी बेटी ट्रेन से उतरे लेकिन गीता की साड़ी मेट्रो ट्रेन के कोच में फंस गई और ट्रेन चलने लगी.
मेट्रो ट्रेन चलते ही गीता संभल नहीं सकी. वह प्लेटफार्म पर गिर गई और प्लेटफार्म पर घिसटती चली गई. जिसकी वजह से उसके सिर में चोट आई है. महिला के पति जगदीश प्रसाद ने बताया कि ट्रेन रोकने के किसी यात्री ने ट्रेन का आपातकालीन बटन दबाया, तब जाकर ट्रेन रुकी और गीता की जान बच गई.
जगदीश प्रसाद के मुताबिक उनकी गीता और बेटी नवादा से मोती नगर जान के लिए मेट्रो में सफर कर रहे थे. जब वे दोनों मोती नगर स्टेशन पर उतरे तभी गीता की साड़ी कोच के बंद होते दरवाजे में फंस गई थी. जिसकी वजह से वह प्लेटफॉर्म पर कुछ दूर तक घिसटती गई. लेकिन ट्रेन रुकने पर उसकी जान बची.
सिर में चोट लगने से घायल हुई गीता को इलाज के लिए अस्पपाल ले जाया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इस घटना से एक बात तो साफ हो गई कि साड़ी पहनकर मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं को कोच से निकलते वक्त सचेत रहने की ज़रूरत है.