पुलवामा आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि राजधानी के दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पुलिस को एक बम मिला है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ पुलिसवाले तफ्तीश में लगे हुए हैं और एक फायर ब्रिगेड खड़ी है.
वीडियो में एक आदमी भी लोगों को बम होने की सूचना देते हुए सुना जा सकता है.
यहां इस पोस्ट का आर्काइव देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज "हम सा Haryana आले सहित कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पेज को फेसबुक पर तकरीबन दो लाख लोग फॉलो करते है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने शेयर किया है.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और ऑल्ट न्यूज की एक रिपोर्ट दर्शाती है कि यह वीडियो एक पुलिस मॉक ड्रिल का है.
हमारी खोज में पता चला कि न ही यह वीडियो किसी मॉक ड्रिल का है और ना ही मेट्रो स्टेशन पर कोई बम पाया गया था.
दैनिक भास्कर और नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन स्थित एक रेस्तरां के पास बम होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां एक पैकेट में कुछ मोबाइल बैटरी के अलावा कुछ नहीं मिला. पुलिस को मौके पर ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला जिससे खतरा हो.
डीसीपी (रेलवे और मेट्रो) दिनेश कुमार गुप्ता ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में इस जानकारी को पुख्ता की. उन्होंने बताया कि किसी ने पुलिस को दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पर कुछ संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस को वहां पर सिर्फ एक पैकेट में कुछ मोबाइल बैटरी मिली जिससे कोई खतरा नहीं था.