नोएडा के मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. ये अस्पताल नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है. आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. जिस दौरान आग लगी तब दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे थे. हालांकि, उन्हें बाद में बाहर निकाल लिया गया. आग किस वजह से लगी है कि अभी इसका पता नहीं लग पाया है. सबसे पहले आग ICU में लगी थी.
अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोगों को खिड़कियों के कांच तोड़कर रस्सी बाहर लटकाकर बाहर निकाला गया. अस्पताल में करीब 20 से अधिक लोग फंसे हुए थे, जिनमें इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल थे. घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों को अब सेक्टर 11 में शिफ्ट किया गया है. सेक्टर 11 में मेट्रो अस्पताल की ब्रांच भी है.
वहां मौजूद चश्मदीदों की मानें को आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं. अस्पताल में इतना धुआं है कि मरीजों को भी सांस लेने में बेहद मुश्किल हो रही थी.

नोएडा के फायर ऑफिसर अरुणवीर सिंह का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ अस्पताल में धुआं भरा हुआ है. उनका दावा है कि करीब 3 दर्जन लोगों को निकाला गया है, हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. घटना के दौरान कोई भी मरीज घायल नहीं हुआ है.
A fire breaks out in Metro Hospital in Noida's sector-12. Fire tenders rushed to the spot. pic.twitter.com/0foZLLHN3W
— ANI UP (@ANINewsUP) February 7, 2019
आपको बता दें कि मेट्रो अस्पताल शहर के बड़े अस्पतालों में शुमार है. नोएडा मेट्रो हॉस्पिटल में 317 बेड हैं और इसके दो यूनिट हैं. 110 बेड हार्ट इंस्टिट्यूट के 207 बेड मेट्रो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हैं. इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी.