गुरुग्राम पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये बदमाश दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक सक्रिय थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश महज बीते 2 महीने के भीतर 160 वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
पुलिस ने बताया कि तीनों ही बदमाश बेहद तेज और खतरनाक थे. वे वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी करते थे. इतना ही नहीं वे इलाके में बाइक भगा कर भी देखते कि वे वारदात को अंजाम देने के बाद कितनी देर में वहां से भाग सकते हैं.
पूरा मुआयना कर लेने के बाद ये किसी चेन या फिर बैग झपटते और पहले से तय रास्ते को पकड़ पुलिस की पहुंच से भाग निकलते. वे इतनी तेजी से वारदात कर रहे थे कि दो महीने में ही उन्होंने 160 वारदातों को अंजाम दे डाला. इन बदमाशों के चलते पुलिस की फजिहत होने लगी थी.
पुलिस के मुखबिर ने बताया कि वे अमूमन गुरुग्राम में वारदात को अंजाम देते हैं और बाइक पर तेजी से दिल्ली भाग जाते हैं. एंटी स्नैचिंग टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और अंततः बुधवार को तीनों बदमाशों विक्रम, रवि और सुमित को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में तीनों बदमाशों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं. इनमें से रवि का ज्वेलरी का काम है और वो इनसे लूट का सोना खरीद लिया करता था. पुलिस ने सुमित के पास से कई सोने की चेन बरामद कीं. विक्रम दिल्ली में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
विक्रम ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिल्ली में फिलहाल वह करीब 60 वारदात कर चुका है, जिनकी एफआईआर भी अलग अलग थानों में दर्ज हैं. विक्रम कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. आरोपी सुमित के खिलाफ भी दिल्ली में स्नैचिंग के 14 एफआईआर दर्ज हैं.