दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के निहाल विहार इलाके में हुई सात साल की बच्ची के अपहरण और ज्यादती के बाद बेरहमी से हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची को उसी के पड़ोसी राजेंद्र नाम के युवक ने अगवा किया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें राजेंद्र बच्ची का हाथ पकड़ कर जाता हुआ दिखा. इसके बाद शनिवार की ही आधी रात को राजेंद्र अपने पिता के साथ स्कूटी पर बच्ची के साथ जाता हुआ दिखा. इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र बच्ची को बहला फुसला कर अपने घर ले गया. उस वक्त राजेंद्र के घर पर कोई नहीं था. राजेंद्र ने घर पर बच्ची के साथ गलत हरकत को अंजाम दिया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. आधी रात के करीब जब राजेंद्र का पिता वापस आया तो उसके होश उड़ गए, लेकिन उसने अपने बेटे की करतूत पुलिस को बताने की बजाए उसके साथ लाश को ठिकाने लगाने में जुट गया.
दोनों बाप-बेटे स्कूटी से बच्ची की लाश को लेकर पार्क में गए और वहीं फेंककर वापस आ गए, लेकिन घर आने के बाद दोनों एक बार फिर यह जानने पार्क गए कि बच्ची की मौत हो गई है या नहीं.
बच्ची की लाश रविवार की सुबह पार्क में खून से लथपथ हालत में मिली थी. घरवालों के मुताबिक सात साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ घर से बाहर खाने-पीने की कुछ चीजें लाने के लिए निकली थी. मोमोज और चाउमीन लेने के लिए निकली 7 साल की मासूम बच्ची को शनिवार रात ही किसी ने अगवा कर लिया और घर के पास के पार्क में उसे पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.
मुखर्जी नगर में मिला डॉक्टर का शव
दूसरी ओर, दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में मंगलवार को एक घर के बाहर खून से लथपथ एक शव मिला. कार्डियोलॉजी डॉक्टर विपिन बजाज के शरीर में कई जगह पर कट के निशान भी हैं और उनकी लाश घर के पीछे छोटी गली में मिली. पुलिस और क्राइम टीम जांच में जुट गई है.घटना पर पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह रही है, फिलहाल उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हैरानी की बात है कि कमरे मौजूद में बेटी और पत्नी को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी. फिलहाल परिवार मीडिया से अभी कुछ भी बात नहीं कर रही.
मृतक पिछले कई सालों से यहां रह रहे थे और आज सुबह तकरीबन 7:30 बजे घरवालों ने देखा कि विपिन बजाज अपने कमरे में नहीं हैं. खिड़की से बाहर देखने पर पता चला कि घर के पीछे गली में विपिन बजाज का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन के शरीर के कई जगहों पर गहरे घाव के निशान देखे. जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त घर में मृतक की बेटी और पत्नी मौजूद थी जो कि आगे वाले कमरे में सोए हुए थे.