गुजरात के सूरत जिले में कबूतर उड़ाने का विवाद खूनी हो गया. जहां आपसी झगड़े में 3 नाबालिगों ने अपने एक 13 वर्षीय साथी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने वारदात के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपी इतने शातिर थे कि वे लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे. मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात सूरत के डिंडोली इलाके की है. रामनगर इलाके से पुलिस को शाम के वक्त सूचना मिली कि एक 13 वर्षीय बच्चा राजू अचानक लापता हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने छानबीन शुरू की. परिजनों से पूछा कि क्या उन्हें किसी पर शक है. परिवार वालों ने बताया कि राजू का अपने दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था.
बस यहीं से पुलिस को उन 3 लड़कों पर शक हुआ. इसी आधार पर पुलिस ने बच्चों से पूछताछ शुरू की. पहले वो तीनों पुलिस को यहां वहां की बाते बताते रहे. पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजू मोरे को उन्होंने एक सुनसान जगह पर छुपा रखा है.
पुलिस को छानबीन में पता चला कि कबूतर उड़ाने के दौरान उन बच्चों बीच झगड़ा हुआ था. वारदात के दिन राजू मोरे और उन लड़कों बीच मुलाकात हो गई. उनके बीच फिर से झगड़ा हुआ. फिर तीनों लड़के राजू को एक बाइक से लेकर भेस्तान पहुंच गए. वहां वे सब मिलकर राजू पर टूट पड़े और चाकू से उस पर कई वार किए. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. तीनों आरोपी उसकी लाश वहीं छोड़कर फरार हो गए. इस संबंध में मृतक बच्चे के पिता शंकर मोरे ने मामला दर्ज कराया है.