scorecardresearch
 

CRIME NEWS@ 8 PM: जुर्म की दुनिया की टॉप 5 खबरें

CRIME NEWS@ 8 PM: जुर्म की दुनिया की अभी तक की टॉप 5 खबरें.

Advertisement
X
अपराध जगत की अभी तक की 5 बड़ी खबरें
अपराध जगत की अभी तक की 5 बड़ी खबरें

किम जोंग का टॉर्चर रूम...जहां क्रूरता की सारी हदें होती हैं पार

उसे जो अच्छा लगता है वो करता है. चाहे वो समाज के खिलाफ हो, कानून के खिलाफ़ हो या पूरी इंसानियत के खिलाफ ही क्यों न हो. तभी तो उसे दुनिया तानाशाह कहती है. मगर इस तानाशाह की तानाशाही जो आपने अब तक देखी है. वो तो कुछ भी नहीं. जो हम आपको बता रहे हैं, वो क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाला है. और वो है किम जोंग उन का टॉर्चर रूम, जहां इंसान जाता तो ज़िंदा है, मगर लौटता है लाश बनकर.

इंटरनेट से नंबर निकाल महिला पुलिस अधिकारियों से करता था अश्लील बातें

मध्य प्रदेश के मुरैना में महिला पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन पर अश्लील बात करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शादीशुदा है. वह इंटरनेट से महिलाओं के नंबर निकालता, फिर देर रात उनसे अश्लील बातें करके तंग करता था. मुरैना और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद आरोपी को धर दबोचा गया है.

Advertisement

4 हजार नहीं लौटाए तो दबंग मालिक ने पिंजरे में बंद कर कुत्तों से नोचवाया

कर्नाटक के मदिकेरी शहर में दबंग मालिक ने अपने एक कर्मचारी को कुत्तों के पिंजरे में फेंक दिया. उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि वह मालिक से उधार लिए 4 हजार रुपये नहीं चुका पाया था. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

पेटदर्द होने पर अस्पताल पहुंची नाबालिग लड़की, हुआ सनसनीखेज खुलासा

हरियाणा के सूरजकुंड में एक नाबालिग लड़की रेप का शिकार हुई. बीते शुक्रवार जब उसके पेट में दर्द उठा तो घरवालों को पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डरा-धमकाकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना रहा था.

पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने बाप-बेटे को दी कत्ल की सुपारी

नोएडा पुलिस ने सुपारी किलर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंधों के चलते आरोपियों ने सुपारी लेकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. सुपारी देने वाले फरार पति की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement