scorecardresearch
 

बिहार की जेलों में छापेमारी में मिले छोटू मोबाइल से पुलिस हैरान

बिहार की जेलों में हर महीने छापेमारी होती है इसके बावजूद यहां से मोबाइल फोन से लेकर पेन ड्राइव और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद हुए हैं. इनमें एक ऐसा मोबाइल फोन भी मिला है जो इतना छोटा है कि पुलिस हैरान है और इसे आई ओपनर बता रही है.

Advertisement
X
पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव और डाटा कार्ड मिले हैं
पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव और डाटा कार्ड मिले हैं

बिहार की सभी जेलों में बुधवार की सुबह एक साथ छापेमारी की गई. इसमें कई जिला जेलों से मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले, लेकिन हाजीपुर जेल से जो मोबाइल मिला उसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. क्योंकि इतने छोटे साइज का मोबाइल पहले कभी नहीं देखा गया था. अधिकारी इसे आई ओपनर मान रहे हैं. बिहार के सभी जिलों के डीएम और एसपी ने एक साथ राज्य की सभी जेलों पर छापा मारा, हाजीपुर जेल में आधा दर्जन मोबाइल मिले.

बिहार में हर महीने जेलों की सामूहिक छापेमारी होती है. पिछले तीन महीनों में यह तीसरा मौका था जब सभी जेलों पर छापेमारी की गई. हर महीने होने वाली छापेमारी के बावजूद जेलों से कुछ ऐसे आपत्तिजनक सामान मिल रहे हैं जिससे लगता है कि जेल प्रशासन और कैदियों के बीच किसी तरह की साठगांठ है. कटिहार जेल से 3 मोबाइल बरामद हुए, मुंगेर और गया जेल से दो-दो मोबाइल फोन मिले बाकी सहरसा, भभुआ, खगड़िया और बेगुसराय जेल से एक-एक मोबाइल फोन मिलने की खबर है. केवल मोतिहारी मंडल ऐसा रहा जहां की जेलों से अधिकारियों को आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

Advertisement

जेलों में मोबाइल के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव और डाटा कार्ड मिला है लेकिन सबसे चौकाने वाला मामला हाजीपुर जेल से मिले विदेशी मोबाइल से सामने आया है. यह मोबाइल नॉर्मल मोबाइल के दसवें हिस्से के बराबर है. इसे हथेली में आसानी से छुपाया जा सकता है. वैशाली के डीएम राजीव रोशन ने इसके बारे में बताया कि एक मोबाइल बरामद हुआ है जो साइज में बेहद छोटा है. इलेक्ट्रॉनिकली सारे फंक्शन काम कर रहे हैं. इसका आसानी से पता नहीं चलेगा. यह हमारे लिए आंखें खोलने वाला है कि जेलों में किस तरह की नई-नई चीजें मिल रही हैं.

जेलों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावा सिगरेट, गांजा, गुटखा और नशे की दवाइयां जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. बिहार में पिछले तीन महीनों से हर महीने पूरे राज्य की जेलों में छापेमारी हो रही है इसके बावजूद जेलों से मोबाइल और आपत्तिजनक चीजें बरामद हो रही हैं, जिससे यह साफ है कि इसमें कहीं न कहीं जेल प्रशासन की लापरवाही है.

Advertisement
Advertisement