scorecardresearch
 

PM मोदी से खफा गहलोत बोले- पटेल होते तो मोदी जेल में होते

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में स्थानीय मुद्दे इस बार गायब हैं. जाति, धर्म और गोत्र जैसे मुद्दे ज्यादातर जनसभाओं में चर्चा का विषय रहे हैं.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (फोटो-PTI)
अशोक गहलोत (फोटो-PTI)

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि आज अगर सरदार वल्लभभाई  पटेल जिंदा होते तो मोदी और अमित शाह की जैसी हरकतें हैं और जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, उससे दोनों नेता जेल में चक्की पीस रहे होते.

दरअसल, कांग्रेस इस बात से नाराज है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपनी जयपुर की रैली में यह कह दिया कि आखिर कांग्रेस की वह कौन सी विधवा थी जिसके पास पैसे पहुंचते थे.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार स्थानीय मुद्दे गौण रहे जबकि गोत्र, जाति, धर्म, भारत माता, फतवा जैसे मुद्दे छाए रहे. इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, 'बीजेपी शुरू से जानती थी कि माहौल उसके खिलाफ है. लिहाजा उसकी कोशिश थी ऐसे मुद्दे उठाने की. राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.'

Advertisement

कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा, 'इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा और मैं कांग्रेस के सभी नेताओं से कहना चाहता हूं कि पद के लालच में नहीं पड़ें. कांग्रेस के लिए काम करें.' गहलोत ने कहा कि जानबूझकर राहुल गांधी के धर्म और गोत्र जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं. राहुल गांधी किस मंदिर में जाते हैं और मोदी किस दरगाह में नहीं जाते हैं, यह चुनावी मुद्दा नहीं होना चाहिए. जहां तक गोत्र की बात है 1921 से पुष्कर के पंडों के पास रिकॉर्ड है कि गांधी परिवार यहां आता रहा है.

“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”

Advertisement
Advertisement