scorecardresearch
 

क्रिकेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल बनी कत्ल की वजह

क्रिकेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल भी क़त्ल की वजह साबित हो सकती है, ये सोचना भी अजीब लगता है. लेकिन बिहार के औरंगाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां दो टीमों के मैच में आख़िरी गेंद पर छक्के की दरकार दी और अंपायर ने उसे नो बॉल दे दी. बस इसके बाद दोनों टीमों में ऐसी झड़प हुई कि मैच तो अधूरा छूटा ही, एक लड़के की जान भी चली गई.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

क्रिकेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल भी क़त्ल की वजह साबित हो सकती है, ये सोचना भी अजीब लगता है. लेकिन बिहार के औरंगाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां दो टीमों के मैच में आख़िरी गेंद पर छक्के की दरकार दी और अंपायर ने उसे नो बॉल दे दी. बस इसके बाद दोनों टीमों में ऐसी झड़प हुई कि मैच तो अधूरा छूटा ही, एक लड़के की जान भी चली गई.

मामला बिहार के औरंगाबाद के बारुण थाना इलाक़े का है. जहां किक्रेट के मैदान में दी गई एक नो बॉल एक युवक के क़त्ल की वजह बन गई. दो टीमों के बीच हुए आठ-आठ ओवर के मैच में एक टीम को जीत के लिए एक गेंद पर छह रनों की दरकार थी, लेकिन इससे पहले कि छक्का लगता, बैटिंग टीम के अंपायर ने आख़िरी गेंद को नो बॉल करार दे दिया.

Advertisement

इसी के साथ मैच का मैदान, मैदान-ए-जंग में तब्दील हो गया. इसके बाद दोनों तरफ़ से रह-रह कर कई बार झड़प हुई और इसका नतीजा ये हुआ कि मारपीट से 18 साल के युवक सुभाष की जान चली गई, जबकि छह और लड़के बुरी तरह ज़ख्मी हो गए.

एसडीपीओ सदर पीएन साहू ने बताया कि बाद में इस मारपीट में घायल लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस क़त्ल और मारपीट के आरोपी लड़कों की तलाश कर रही है. लेकिन यहां एक किक्रेट मैच और मैच में दी गई नो बॉल यूं एक लड़के क़त्ल की वजह बन जाएगी, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement