scorecardresearch
 

बिहार: CPI (M) MLA पर जानलेवा हमला, बॉडीगार्ड घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

माकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि मेरी हत्या करवाने की साजिश कुछ दिनों से रची जा रही है. इससे पूर्व भी शादी समारोह से लौटने वक्त उनपर हमला हुआ था. उन्होंने कहा कि बीती रात भी काफी संख्या में लोग कार्यालय में घुसकर मेरी हत्या करना चाह रहे थे. लेकिन मेरे बॉडीगार्ड ने जान पर खेल कर मुझे बचा लिया.

Advertisement
X
विधायक पर हुए हमले में बॉडीगार्ड घायल
विधायक पर हुए हमले में बॉडीगार्ड घायल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समस्तीपुर में माकपा MLA पर हमला
  • हमले में बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल
  • MLA के समर्थकों ने जाम की रोड

बिहार के समस्तीपुर में माकपा विधायक अजय कुमार पर देर रात उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में विधायक का बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गया. यही नहीं उपद्रवियों ने विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इस घटना के विरोध में आक्रोशित माकपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के नेतृत्व में एसपी आवास के पास सड़क जाम कर दी.  

बता दें कि शनिवार रात समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित माकपा पार्टी कार्यालय पर विभूतिपुर के विधायक और माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ रुके हुए थे. इसी बीच करीब साढ़े 10 बजे दर्जनों लोग स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस आए. उपद्रवियों ने विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ और फिर अजय कुमार को खोजते हुए कार्यालय के ऊपर चढ़ने लगे.

जब इस बात की भनक विधायक के बॉडीगार्ड को लगी तो वे उपद्रवियों को रोकने के लिए आगे बढ़े. इतने में ही उपद्रवियों ने उनपर हमला कर दिया और उनकी सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगे. इस घटना में बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गया. विधायक समर्थकों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया है. 

गाड़ी क्षतिग्रस्त

वहीं, इस घटना के विरोध में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक अजय कुमार के नेतृत्व में सुबह में मार्च निकाला और एसपी आवास के पास समस्तीपुर-पटना-दरभंगा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. पार्टी कार्यकर्ता हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.  

Advertisement
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने रोड जाम किया

उधर, माकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि मेरी हत्या करवाने की साजिश कुछ दिनों से रची जा रही है. इससे पूर्व भी शादी समारोह से लौटने वक्त उनपर हमला हुआ था. उन्होंने कहा कि बीती रात भी काफी संख्या में लोग कार्यालय में घुसकर मेरी हत्या करना चाह रहे थे. लेकिन मेरे बॉडीगार्ड ने जान पर खेल कर मुझे बचा लिया. फिलहाल पुलिस ने विधायक को पूरी सुरक्षा देने और हमलावरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है. 

Advertisement
Advertisement