उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) की गिरफ्तारी से नाराज यहां एक गांव के लोगों ने पुलिस पार्टी पर कथित रूप से पथराव कर दिया. पुलिस के अनुसार, जिस आरोपी को टीम गिरफ्तार करने गई थी, उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि गांव में पुलिस के पहुंचने पर लोग हिंसक हो गए.
यह भी पढ़ें: Tamilnadu: चेन्नई के BJP ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार
एजेंसी के अनुसार, पुलिस टीम शुक्रवार रात यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में हिस्ट्रीशीटर अरशद उर्फ बंदर को गिरफ्तार करने गई थी, जिसके खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका था. पुलिस के अनुसार, जब हिस्ट्रीशीटर को टीम ने गांव पहुंचकर गिरफ्तार किया तो ग्रामीण इस बात का विरोध करने लगे. गिरफ्तार करने के बाद, ग्रामीण हिंसक हो गए और पथराव शुरू कर दिया.
25 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं इस मामले को लेकर जिले के पुलिस उप अधीक्षक (Deputy superintendent of police) विनय गौतम ने कहा कि स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल को बुलाना पड़ा. अरशद लूट समेत कई मामलों में वांछित है. इस बीच, पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ दंगा और संबंधित अपराधों के लिए मामला भी दर्ज किया.