scorecardresearch
 

'साहब, मुझे गोली न मारो...' सरेंडर करने थाने पहुंचा हमले और लूट का आरोपी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले (UP Firozabad) में लूट और हत्या के प्रयास का आरोपी गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने थाने पहुंच गया. उसने तख्ती पर लिख रखा था 'मैं भोला यादव वांछित चल रहा हूं, आज आपके सामने थाना रसूलपुर फिरोजाबाद में आया हूं, मुझे गोली ना मारें.'

Advertisement
X
सरेंडर करने थाने पहुंचा आरोपी. (Photo: Aajtak)
सरेंडर करने थाने पहुंचा आरोपी. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का मामला
  • लूट और हत्या के प्रयास का दर्ज है केस

उत्तर प्रदेश में पुलिस का बदमाशों पर इतना डर हावी होता जा रहा है कि अब बदमाश खुद ही गले में तख्ती डालकर थाने जाकर सरेंडर कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (UP Firozabad) में देखने को मिला. लूट और हत्या के प्रयास के मामले में एक वांछित गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के थाना लाइनपार निवासी भोला यादव उर्फ पुष्पेंद्र अपने गले में तख्ती डालकर रसूलपुर थाने पहुंचा. भोला ने तख्ती पर लिख रखा कि 'मैं भोला यादव केस में वांछित चल रहा हूं, आज आपके सामने रसूलपुर फिरोजाबाद आया हूं, मुझे गोली न मारें.' इसके बाद पुलिस भोला यादव से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP: 'अब मैं क्राइम नहीं करूंगा...' अपनी मां के साथ थाने पहुंच ड्रग स्मगलर ने खाई कसम

इस मामले को लेकर सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वांछित अभियुक्त भोला यादव पर लूट और हत्या के प्रयास का मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर थाने में दर्ज था. इस मामले में वह वांछित चल रहा था. पुलिस ने कई बार भोला यादव को पकड़ने के लिए दबिश दी, इसके बावजूद वह पुलिस के हाथ नहीं लगा, लेकिन आज उसने खुद ही थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. अब आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement
Advertisement