
Agra Gang Rape Case: आगरा के रिच होम स्टे में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के मामले में पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर एक अज्ञात और सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में कुल आठ आरोपी बताए जा रहे हैं. जबकि इस मामले में अभी कुल 3 आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है.
तीन आरोपी अभी भी फरार
होम स्टे में महिला के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू, मनीष, रवि, देव किशोर उर्फ छोटा, रीया, सोनू और अशोक को नामजद किया है, जबकि एक आरोपी अभी अज्ञात है. पुलिस ने इनमें से जितेंद्र उर्फ जीतू ,मनीष, रवि, देव किशोर उर्फ छोटा और रीया को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मगर, आरोपी सोनू, अशोक और एक अज्ञात अभी भी फरार हैं. उन्हें जल्द पकड़ने का दावा आगरा पुलिस कर रही है.
थाना ताजगंज में दर्ज हुई FIR
इस शर्मनाक वारदात के बाद ताजगंज थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323, 506, 406, 376, 511, 307 और 5/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आपको बताते चलें कि ताजनगरी में यह घटना शनिवार की देर रात हुई थी, जहां एक महिला ने युवकों पर मारपीट और जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगाया था. अब ताजगंज पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
गैंगरेप की पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह गिड़गिड़ाते हुए रो-रो कर वह अपने को बचाने के लिए आरोपियों से गुहार लगा रही है. जबकि दूसरे वीडियो में मनीष पीड़िता को पीछे से जबरदस्ती पकड़ कर ले जाते हुए दिख रहा है. मनीष के साथ अन्य लोग तमाशबीन बने रहे. जबरदस्ती के कारण पीड़ित महिला का मूत्र पैंट में ही निकल गया था. पीड़ित महिला के साथ ज्यादती करने वाले होम स्टे में पांच युवक बताए गए थे. मगर, प्रथम सूचना रपट (FIR) में आठ लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं.
चीख-पुकार सुनकर जमा हुए लोग
होम स्टे में जब महिला के साथ जबरदस्ती की जा रही थी, तो वो गुहार लगाने के साथ-साथ आरोपियों का विरोध कर रही थी. विरोध करने पर महिला के साथ खींचतान और मारपीट भी की गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसको जबरन कमरे में दबोचा गया और उसके साथ बेहरमी से मारपीट की गई.
जबरन शराब पिलाने की कोशिश
महिला का आरोप था कि होम स्टे में पांच युवकों ने उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की गई फिर उसके संग गलत काम किया. होटल होम स्टे थाना ताजगंज के ताजनगरी फेस 2 में है. पीड़ित युवती पिछले डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही थी. पीड़िता का दोस्त जितेंद्र अपने चार दोस्तों के साथ होटल पहुंचा और पीड़िता को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की.

पहला वायरल वीडियो
घटनास्थल से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में कमरे के बाहर जमीन पर पड़ी पीड़िता बदहवास हालत में दिख रही है. पास में एक युवक खड़ा है, वह उससे कह रही है कि मेरी छोटी-छोटी बेटियां हैं. पीड़िता टॉर्चर करने का आरोप लगा रही है और बार-बार बचाओ बचाओ चिल्ला रही है. कुछ युवक उसे पकड़ कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
दूसरा वायरल वीडियो
दूसरे वीडियो में पीड़ित महिला को एक युवक जबरन पकड़े हुए है. पीड़िता लगातार हाथ जोड़कर जान बचाने की भीख मांग रही है, लेकिन युवक जमीन पर घसीटते हुए पीड़िता को दूसरी ओर ले जा रहा है.
जारी है पुलिस की तफ्तीश
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई चौकी क्षेत्र के होम स्टे में दुष्कर्म और मारपीट की घटना हुई है. घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, मारपीट और अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. घटना में शामिल पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.