scorecardresearch
 

मथुरा के नॉनवेज बैन वाले इलाके में मीट बेचते हुए महिला और उसका एक सहयोगी गिरफ्तार

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के एक प्रतिबंधित इलाके से मीट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला और एक युवक शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से 43 किलो से अधिक मीट मिला है. पुलिस ने बरामद मीट का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया है. मामला गोविंदनगर थाना क्षेत्र के डीगगेट पुलिस चौकी के तहत आने वाले मटियागेट का है.

Advertisement
X
महिला समेत दो गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला समेत दो गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उनके जन्म का उल्लास चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नॉनवेज बैन वाले इलाकों में मीट की खरीद-फरोख्त भी. मथुरा के की वार्ड्स में मीट की खरीद-बिक्री प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित इलाके से मीट के साथ मथुरा पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में मीट बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक गोविंदनगर थाने की पुलिस को ये जानकारी मिली कि एक महिला कोसीकलां से डीगगेट के मटियागेट मांस की बिक्री करने के लिए आ रही है. डीगगेट का मटियागेट भी उन्हीं इलाकों की सूची में शामिल है जहां मांस की बिक्री प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित इलाके में मांस की बिक्री के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई.

गोविंदनगर के एसएचओ और डीगगेट पुलिस चौकी के प्रभारी ने दल-बल के साथ मिलन चौराहा पर चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम को इसी बीच एक महिला और एक युवक हाथ में थैला लेकर आते हुए दिखे. पुलिस ने महिला और युवक को अंगूरी वाटिका के पास से पकड़ लिया. जब इनके पास मौजूद थैले की जांच की गई तो उसमें मांस था.

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला की पहचान कोसीकलां के नकासा मोहल्ला निवासी जमीला पुत्री हनीफ कुरैशी और युवक की पहचान नईम कुरैशी पुत्र लियाकत कुरैशी निवासी मटियागेट डीगगेट के रूप में हुई है. इनके पास से 43 किलोग्राम से अधिक मांस बरामद हुआ है.

Advertisement

अभियुक्तों के पास से बरामद मांस गोमांस है या किसी अन्य पशु का, ये पता लगाने के लिए सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डीग पुलिस चौकी के प्रभारी चमन कुमार ने कहा है कि अभियुक्तों के पास से बरामद मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि डीगगेट के नॉनवेज प्रतिबंधित मटियागेट इलाके में मीट बेचे जाने की शिकायत पुलिस को काफी समय से मिल रही थी. इसी बीच महिला और एक शख्स के मीट बेचने कोसीकलां से मटियागेट आने की जानकारी मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर अभियुक्तों को दबोच लिया.

 

Advertisement
Advertisement