scorecardresearch
 

फेक अकाउंट और सिम का इस्तेमाल कर हो रही थी क्रिप्टो ट्रे़डिंग, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने दोनों के पास से नकदी, एटीएम और सिम बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

UP News: सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना इलाके से एसओजी और पुलिस की टीम ने 2 क्रिप्टो ट्रेडर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.5 लाख रुपये, 11 एटीएम और 14 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 6 फर्जी बैंक खाते भी खुलवा रखे थे. पकड़े गए क्रिप्टो ट्रेडर्स पर जालसाजी और साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया गया है.

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के लिए दोनों आरोपियों ने फर्जी तरीके से अकाउंट खुलवा रखे थे. फर्जी तरीके से खरीदी गई सिम का प्रयोग करते थे.

उन्होंने बताया कि सिम और अकाउंट औरंगाबाद के एक व्यक्ति से 7 हजार रुपये में खरीदे थे, जो कुरियर से मंगवाए थे. सरकार को 30% टैक्स का चूना लगा रहे थे. इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध तरीके से की लाखों रुपए की कमाई, जमीन भी खरीदी

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अवैध ट्रेडिंग से लाखों रुपये कमाए. इनके अकाउंट में 60 लाख रुपए हैं, जिन्हें फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है. लगभग 25 लाख रुपये की इन्होंने जमीन खरीदी है. यह पैसे भी इन्होंने अवैध तरीके से कमाए थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

रिपोर्टः अनिल तिवारी

Advertisement
Advertisement