scorecardresearch
 

एक्ट्रेस को अश्लील मैसेज, सुपरस्टार की साजिश और 30 लाख की सुपारी... रेणुका स्वामी मर्डर केस की Inside Story

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में हुए हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं. कन्नड सिनेमा के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा के मोबाइल फोन से भयावह बातें पता चली हैं. बताया जा रहा है कि दर्शन भाड़े के हत्यारोपियों से व्हाट्सऐप के जरिए पूरी रात वारदात के दौरान जुड़े हुए थे.

Advertisement
X
हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं.
हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं.

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में हुए हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं. कन्नड सिनेमा के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा के मोबाइल फोन से भयावह बातें पता चली हैं. बताया जा रहा है कि दर्शन भाड़े के हत्यारोपियों से व्हाट्सऐप के जरिए पूरी रात वारदात के दौरान जुड़े हुए थे. रेणुका को अगवा करने के बाद दर्शन के पास लाया गया, जहां उन्होंने उसे जमकर मारा-पीटा था. इसके बाद अपराधियों के हवाले कर दिया था.

पूरी वारदात को बंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में अंजाम दिया गया. मौका-ए-वारदात से दर्शन के जाते ही रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक आरोपी पवन ने व्हाट्सऐप के जरिए इसकी सूचना एक्टर को दी थी. फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई. सभी आरोपी शव लेकर कामाक्षीपाल्या पहुंचे. वहां शव एक नाले के पास फेंक दिया. इसके बाद थाने में जानकर सरेंडर कर दिया, जहां 30 लाख रुपए के विवाद की बात कही गई. 

पुलिस को आरोपियों की बात पर भरोसा नहीं हुआ, तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपियों ने सच उगल दिया. उन्होंने बताया कि रेणुका स्वामी की हत्या करने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. इसमें 5 लाख रुपए की अग्रिम राशि की भुगतान भी कर दी गई थी. उन्होंने इस हत्या के मास्टरमाइंड दर्शन के नाम का भी खुलासा कर दिया. पुलिस आरोपियो की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही उनके मोबाइल की जांच कर रही है. 

Advertisement

इस मर्डर केस में पुलिस चार और आरोपियों की तलाश में जुटी है. इनके नाम जगदीश, अनु और रवि हैं. इनके अलावा इस केस में एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा, एक्टर दर्शन, हत्यारोपी पवन, राघवेंद्र, नंदीश, राजू, विनय, नागराजू, लक्ष्मण, दीपक, प्रदोष, कार्तिक, केशवमूर्ति और निखिल नायक को आरोपी बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस एक्टर दर्शन और चार हत्यारोपियों को लेकर पट्टनगेरे स्थित क्राइम सीन पर पहुंची, जहां रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

crime

पुलिस तफ्तीश पता चला है कि एक्टर दर्शन ने कुछ रोज़ पहले ही रेणुका स्वामी के क़त्ल की सुपारी दी थी. इसके बाद उसके लोगों ने पहले रेणुका को ट्रैक करना शुरू किया. चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाई. उसे 8 जून को उसे धोखे से अगवा कर लिया. उसे लेकर बंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में पहुंचे, जहां उसे एक शेड में रखा गया. इस शेड में उस पर ज़ुल्म ढाये जाते रहे और आखिरकार पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद सबूत मिटाने के लिए रेणुका स्वामी की लाश को क़ातिलों ने कामाक्ष्यीपाल्या के इसी नाले में ठिकाने लगा दिया. 9 जून को लोगों की नज़र लाश पर पड़ी. अब सवाल ये था कि आखिर दर्शन ने इस रेणुका का कत्ल क्यों करवाया? आखिर एक इतने बड़े फिल्म स्टार से एक मामूली शख्स की कैसी दुश्मनी थी? तो इन सवालों का जवाब था दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा के नाम रेणुका स्वामी की ओर से किया गया एक सोशल मीडिया पोस्ट और कुछ मैसेजेस. 

Advertisement

पुलिस सूत्रों की मानें तो चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका स्वामी ने कुछ रोज़ पहले सोशल मीडिया पर दर्शन की खास दोस्त पवित्रा गौड़ा पर सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. इतना ही नहीं उसने कथित तौर पर पवित्र गौड़ा को कुछ ऐसे ही अनाप-शनाप मैसेज भी भेजे थे. सोशल मीडिया पर इन मैसेजेस के वायरल होने के साथ ही दर्शन को उसके कुछ फैंस ने इसके बारे में जानकारी दी और इन मैसेज को देख कर दर्शन गुस्से आग बबूला हो गया.

crime

इसके बाद उसने बंगलुरु में फैंस क्लब चलाने वाले राघवेंद्र नामक एक शख्स से बात की. अपने कुछ जानकारों को साथ लिया और रेणुका स्वामी के कत्ल की सुपारी दे दी. इसके बाद कातिलों ने पहले रेणुका को अगवा किया और फिर दर्शन के ही एक फार्म हाउस में उसे टॉर्चर किया और फिर उसकी जान ले ली. यहां यह भी प्लानिंग की गई थी कि यदि क़त्ल का राज खुलने का डर होगा, तो क़ातिल खुद ही जुर्म को कबूल लेंगे और सारा इल्जाम अपने सिर पर ले लेंगे.

बताते चलें कि दर्शन चंदन की लकड़ी का कारोबार करने के साथ-साथ कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार हैं. वैसे तो दर्शन पहले से ही शादीशुदा हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से एक्ट्रैस पवित्रा के साथ उसकी नजदीकियों ने लोगों का ध्यान खींचा. पवित्रा ने जब सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर खुल्लम खुल्ला ऐलान करना शुरू कर दिया, तो जहां चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया, वहीं दर्शन की अपनी पहली पत्नी के साथ भी विवादों की शुरुआत हो गई. 

Advertisement

यहां तक कि मामला कानून की चौखट तक भी पहुंचा था. इस पहले अपनी एक मूवी क्रांति के प्रोमोशन के दौरान भी दर्शन ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका लोगों ने पुरजोर विरोध किया था. यहां तक कि भीड़ में एक बार दर्शन पर चप्पल भी फेंका गया. यानी दर्शन कत्ल के मामले में बेशक पहली बार गिरफ्तार हुआ हो, लेकिन विवादों से और कानून तोड़ने से उसका पुराना नाता रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement