scorecardresearch
 

फेक आईडी पर सिम कार्ड को लेकर पंजाब में बड़ा एक्शन, 1 लाख 80 हजार सिम ब्लॉक, 17 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने फेक आईडी पर सिम कार्ड को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब पुलिस ने फेक आईडी पर एक्टिव 1 लाख 80 हजार सिम कार्ड ब्लॉक कराने के साथ ही 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
X
फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम के खिलाफ पंजाब पुलिस ने छेड़ा अभियान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम के खिलाफ पंजाब पुलिस ने छेड़ा अभियान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फेक आईडी प्रूफ के आधार पर लिए गए सिम को लेकर पंजाब पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. पंजाब पुलिस ने फेक आईडी पर लिए गए एक लाख से अधिक सिम कार्ड्स को लेकर कड़ा एक्शन लिया है. इन सिम कार्ड्स को ब्लॉक कराने के साथ ही पंजाब पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 1 लाख 80 हजार ऐसे सिमार्ड्स ब्लॉक किए हैं जिन्हें फेक आईडी प्रूफ का इस्तेमाल कर एक्टिवेट किया गया था. पंजाब पुलिस ने फेक आईडी प्रूफ के आधार पर सिम कार्ड जारी और एक्टिवेट करने के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ये जानकारी पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर दी है.

पंजाब पुलिस की इंटरनल सिक्योरिटी विंग ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सहयोग से फेक आईडी प्रूफ के आधार पर सिम कार्ड बेचने में लिप्त डिस्ट्रीब्यूटर्स और एजेंट्स के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया. पुलिस ने इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि साइबर क्राइम के साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में बड़े स्तर पर इसी तरह के सिम कार्ड्स का उपयोग किया जाता है जो फेक आईडी प्रूफ पर लिए गए हों.

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा है कि फेक आईडी के आधार पर सिम कार्ड जारी करने में लिप्त सेल्स पॉइंट एजेंट्स और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया है कि पंजाब पुलिस ने इस तरह के मामलों में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिछले तीन दिन में इस तरह के मामलों को लेकर आईपीसी की संबंधित धाराओं में 52 एफआईआर दर्ज की है.

स्पेशल डीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आरएन ढोके ने कहा है कि टेलीकॉम विभाग और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ कई दौर की बातचीत के बाद ये कार्रवाई की गई. उन्होंने फेक आईडी के इस्तेमाल का उदाहरण देते हुए एक मामले का हवाला दिया और बताया कि एक ही फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 500 सिम कार्ड जारी कर दिए गए थे.

पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजी ने ये भी कहा कि आईजी काउंटर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल को इस तरह सिम कार्ड्स की पहचान करने के अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने साथ ही केवाईसी नियमों का पालन नहीं किए जाने और सिम एक्टिवेट करने में फेक आईडी के उपयोग को लेकर रिटेलर्स को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Advertisement
Advertisement