मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस एक ऐसा हाई प्रोफाइल मामला था, जिस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थी. कत्ल का ये मामला इतना पेचीदा था कि जब शीना की लाश मिली तो वो इंद्राणी की बहन थी. लेकिन जब खुलासा हुआ तो पता चला कि वो इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी. वो भी पहले पति से. ये रिश्तों की ऐसी कहानी है, जिसमें फरेब है, धोखा है, झूठ है और एक नाजायज़ रिश्ता भी है. माना जाता है कि उसी की वजह से शीना बोरा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
इस कत्ल की कहानी को शुरु से आपको बताते हैं. यकीन मानिए ये शीना का कत्ल मुंबई की हाई सोसायटी में हुआ ऑनर किलिंग का ऐसा पहला मामला था. जब एक मां को अपनी बेटी का कत्ल इसलिए करना पड़ा क्योंकि बेटी जिस लड़के से प्यार कर बैठी थी वो रिश्ते में उसका सौतेला भाई था. इस केस में होने वालों खुलासों ने पूरे मामले को दिलचस्प बना दिया था.
इसे भी पढ़ें-- 'जिंदा है शीना बोरा', इंद्राणी मुखर्जी का दावा...तो फिर रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी?
हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर शीना की मां इंद्राणी ने उसके कत्ल की साजिश क्यों रची. सिलसिलेवार तरीके से जानिए इस हाई प्रोफाइल मामले में कब क्या हुआ-
- 2 मई 2012 को मुंबई से करीब 103 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के जंगल में एक महिला की अधजली लाश के कुछ हिस्से मिले. लोकल पुलिस मरने वाली की शिनाख्त करने की कोशिश करती है. मगर कोई फायदा नहीं होता. पुलिस लाश के अवशेष से कुछ सैंपल लेती है. फिर शिनाख्त ना होने और कोई सबूत ना मिलने की वजह से पुलिस उस अधजली लाश के हिस्सों का संस्कार कर देती है.
- 21 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस 43 साल के श्याम मनोहर राय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार करती है. उसकी गिरफ्तारी अवैध रूप से पिस्टल रखने के सिलसिले में की जाती है. .पूछताछ में वो शख्स 2012 में एक मर्डर केस में शामिल होने की बात कुबूल करता है.
- श्याम मनोहर राय खुलासा करते हुए पुलिस को बताता है कि अप्रैल 2012 में एक लड़की का मर्डर करने के बाद उसने लाश को रायगढ़ के जंगलों में जलाने की कोशिश की थी और फिर उसे दफना दिया था. इस सूचना पर मुंबई पुलिस ने रायगढ़ पुलिस से संपर्क करती है तो पता चला कि मई 2012 में सचमुच एक महिला की जली हुई लाश के कुछ हिस्से मिले थे.
- मुंबई पुलिस की एक टीम रायगढ़ जाती है. वहां राय की निशानदेही पर जंगल में एक जगह खुदाई करती है. खुदाई में एक महिला की लाश के कुछ अवशेष मिलते हैं. तब पुलिस को पता चलता है कि राय सच बोल रहा था.
- लाश के अवशेष बरामद होने के बाद मुंबई पुलिस फिर श्याम मनोहर राय से पूछताछ करती है. तब वो बताता कि कुछ वक्त पहले वह पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर था. और इंद्राणी के कहने पर ही उसने शीना बोरा नाम की महिला का कत्ल कर लाश रायगढ़ के जंगल में दफना दिया था.
- इसी खुलासे के बाद मुंबई पुलिस इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई में उसके घर से गिरफ्तार करती है. पहले इंद्राणी न सिर्फ राय के इल्जामों से इंकार करती है बल्कि यही कहती कि शीना उसकी बहन है और तीन साल से अमेरिका में रह रही है. मगर जब श्याम मनोहर राय और उसका सामना कराया जाता है तो वो टूट जाती है और कत्ल की बात कबूल कर लेती है.
- पुलिस के मुताबिक इंद्राणी और शीना के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. 2012 में एक रोज इंद्राणी ने इस विवाद को सुलझाने के बहाने शीना को बांद्रा में मिलने के लिए बुलाया. फिर उसे कार में बैठाया. कार में ड्राइवर श्याम राय के अलावा एक शख्स और था. इसके बाद कार में ही शीना की गला दबा कर हत्या कर दी गई. बाद में पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था.
- इंद्राणी के बेटा और शीना का सगा भाई मिखाइल अपनी बहन के बारे में कई बार मां से पूछता है, वह कहां है. इंद्राणी हमेशा उसे कहती थी कि उसकी बहन शीना अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. मिखाइल बोरा का दावा है कि वह जानता था कि उसकी बहन की हत्या क्यों की गई.
- इस मामले में पुलिस ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी और बेटे राहुल से भी पूछताछ की. बाद में पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया. पीटर मुखर्जी भारतीय टीवी इंड्रस्टी का जाना पहचाना नाम थे. पीटर स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ है. उन्होंने 2002 में इंद्राणी से शादी की थी. पीटर की यह दूसरी शादी थी. पीटर INX मीडिया के चेयरमैन भी रहे चुके हैं.
- इंद्राणी मुखर्जी INX मीडिया की CEO रही थी. इंद्राणी ने पीटर मुखर्जी से दूसरी शादी की थी. इंद्राणी ने न्यूज चैनल समेत कई चैनल भी लांच किए थे. 2009 में इंद्राणी और पीटर ने एक साथ INX मीडिया को अलविदा कह दिया था. इंद्राणी ने पीटर से पहले भी दो शादियां की थी.
- बाद में इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई. जांच एजेंसी के मुताबिक, शीना की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह मुंबई में एक फ्लैट की मांग कर रही थी. सीबीआई के आरोप पत्र में कहा गया है कि शीना बोरा अपनी मां को ब्लैकमेल कर रही थी. इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी इस बात से भी नाराज थे कि पीटर के बेटे राहुल से शीना के संबंध थे. इस केस में सीबीआई ने कोर्ट में 52 गवाह पेश किए थे.
- इंद्राणी और पीट के बीच जेल में रहते हुए ही तलाक हो गया था. इसके बाद 6 फरवरी 2020 को हाई कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि पीटर का इस मामले में सीधे कोई संबंध नहीं है. हालांकि कोर्ट ने इंद्राणी को जमानत देने से इनकार कर दिया. इंद्राणी की तरफ से कई बार जमानत अर्जी दाखिल की गई. लेकिन उसे जमानत नहीं मिली. वो इस वक्त मुंबई की बायकुला जेल में बंद है.