scorecardresearch
 

टाइल्स के नीचे पति की लाश, लापता पत्नी और परेशान घरवाले... कोमल और मोनू की करतूत सुन दंग रह गए लोग

मुंबई के नाला सोपारा में विजय चौहान नामक युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद उसकी लाश घर के फर्श के नीचे से मिली. पुलिस को शक है कि उसकी पत्नी कोमल और उसके प्रेमी मोनू ने मिलकर उसकी हत्या की और सबूत मिटाने के लिए लाश को घर में फर्श के नीचे दफना दिया.

Advertisement
X
 पुलिस अब कोमल और मोनू की तलाश में जुटी है (फोटो-ITG)
पुलिस अब कोमल और मोनू की तलाश में जुटी है (फोटो-ITG)

Mumbai Nalasopara Vijay Chauhan Murder Mystery: मुंबई में एक पति अचानक अपने घर से गायब हो जाता है. कुछ दिन बाद उसकी पत्नी भी कहीं लापता हो जाती है. पति के भाई को इस मामले में शक होता है. एक दिन वो अपने गायब हो चुके भाई के घर पहुंचता है. जहां उसकी नजर घर के अंदर फर्श पर लगे नए टाइल्स पर पड़ती है. इसके बाद वो शख्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस फर्श की खुदाई शुरू करता है. लेकिन जब तक खुदाई खत्म होती है, तब पुलिस भी वहां पहुंच जाती है. आखिर क्या है ये पूरा माजरा. पढ़ें ये खौफनाक कहानी. 

21 जुलाई 2025, मुंबई का नाला सोपारा इलाका
नाला सोपारा में मौजूद गडकापाड़ा मोहल्ले के एक मकान में सुबह 8 बजे एक कमरे के फर्श की खुदाई चल रही थी. मौके पर आस-पड़ोस के लोगों के साथ-साथ नालासोपारा की पुलिस भी मौजूद थी. सबसे पहले फावड़े से फर्श पर लगी टाइल्स को तोड़ा गया. फिर धीरे-धीरे टाइल्स के टुकड़ों को हटा कर मिट्टी की खुदाई की गई. और फिर जैसे-जैसे खुदाई आगे बढ़ती गई, फर्श के नीचे से तेज बदबू बाहर आने लगी. सवाल था कि आखिर एक मकान के अंदर फर्श के नीचे वो कौन सी चीज़ दफ्न है, जिसकी तलाश में ये कार्रवाई चल रही थी?

घर में जमीन से निकली लाश
जल्द ही आस-पास मौजूद लोगों को इसका जवाब भी मिल गया. करीब डेढ़ से दो फीट मिट्टी की खुदाई होते ही ऊपर से एक बनियान जैसी चीज नीचे दबी हुई नजर आती है और इसी के साथ जमीन के नीचे दफ्न उस चीज को लेकर लोगों के मन में कौतुहल और बढ़ जाता है. अब तक गड्ढा थोड़ा और गहरा हो चुका है और अब तेज बदबू की वजह से यहां लोगों का टिकना भी मुश्किल होने लगा था. मगर खुदाई नहीं रुकती और आखिरकार करीब साढ़े 4 फीट गहरे गड्ढे से एक इंसानी लाश की शक्ल में इस खुदाई का राज दुनिया के सामने आया. लेकिन इसी के साथ सवाल ये उठता है कि आखिर ये लाश किसकी है और ये लाश इस मकान के अंदर फर्श के नीचे जमीन में कैसे पहुंची? 

Advertisement

15 दिन पहले गायब हो गया था विजय चौहान
आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब भी सामने आया. आइए आपको इस सवाल का जवाब बताने के लिए 15 दिन पीछे लिए चलते हैं. दरअसल, ये मकान है मेसन यानी राजमिस्त्री का काम करने वाले विजय चौहान का. मगर विजय पिछले करीब 15 दिनों से ही रहस्यमयी तरीके से गायब है. और तो और उसका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच्ड ऑफ आ रहा था. विजय यहां अपनी पत्नी कोमल और 8 साल के बेटे के साथ रहता था. जबकि विजय का भाई का घर इस मोहल्ले से थोड़ी दूरी पर बिलालपाड़ा में रहता है.

पत्नी ने कही थी कुर्ला जाने की बात
दरअसल, पिछले दिनों विजय के भाई ने एक मकान खरीदा था और इसके लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत थी. ऐसे में उसने अपने भाई विजय को कॉल किया. लेकिन जब उसका फोन लगातार नॉट रिचेबल आता था, तो फिर विजय के भाई ने खुद ही यहां आकर अपने भाई के बारे में पता करने का फैसला किया. यहां विजय तो नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी मिली, जिसने बताया कि विजय कुछ रोज पहले अपने काम से कुर्ला गए हैं.

9 दिन बाद विजय की पत्नी भी गायब
तब तो विजय का भाई वापस लौट गया लेकिन जब 9 दिन बाद 19 जुलाई को उसने अपनी भाभी कोमल को फोन किया, तो उसका भी फोन बंद आने लगा. लेकिन जब इसके बाद विजय दोबारा अपने भाई और भाभी की खबर लेने यहां पहुंचा, तो फिर उसे ये देख कर हैरानी हुई कि उसके भाई के साथ-साथ अब उसकी भाभी भी यहां से गायब हो चुकी थी. इसके बाद उसे शक होने लगा.

Advertisement

घर के अंदर नई टाइल्स देखकर हुआ शक
इसके बाद जब विजय का भाई 21 की सुबह नाला सोपारा के इस मकान में पहुंचा, तो उसने देखा कि कमरे के अंदर कुछ नए टाइल्स बिछाए गए हैं. जिस पर उसका शक और बढ़ गया और फिर उसने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से पहले खुद ही टाइल्स की खुदाई की और करीब एक डेढ़ फीट मिट्टी खोदने के बाद जब उसे फर्श के नीचे से तेज बदबू आने लगी, तो उसने पुलिस को इस बात की इत्तिला दी.

जमीन से बाहर निकली विजय की लाश
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब आगे की खुदाई की, तो वही बात निकली, जिसका डर हर किसी को सता रहा था. फर्श के नीचे से एक लाश बाहर निकली. जी हां, उसी विजय चौहान की लाश जिसका ये मकान था और जो पिछले 15 दिनों से गायब था.

विजय की पत्नी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा
अब सवाल ये था कि अगर विजय का कत्ल हो चुका था और उसकी लाश इस तरह उसी के मकान के अंदर फर्श के नीचे दफ्नाई जा चुकी थी, तो फिर उसकी बीवी कोमल कहां थी? और बस यहीं से कोमल की तलाश में जो कहानी सामने आई, उसने चौहान परिवार को जानने वाले लोगों के साथ-साथ खुद पुलिस वालों को भी हैरत में डाल दिया. 

Advertisement

8 साल छोटे मोनू के साथ थे कोमल के अवैध संबंध
तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि विजय की पत्नी कोमल के साथ-साथ उसी इलाके का रहने वाला एक नौजवान मोनू विश्वकर्मा भी पिछले कुछ दिनों से गायब है. कोमल की उम्र करीब 28 साल की है, जबकि मोनू उससे 8 साल छोटा यानी 20 साल का है. तफ्तीश में मोनू विश्वकर्मा नाम के इस नौजवान के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि उसका विजय की पत्नी कोमल के पास आना-जाना था. जिसकी खबर विजय को भी थी और वो इस बात का ऐतराज करता था. 

कोमल और मोनू इसलिए हुए फरार
जबकि कोमल और मोनू को विजय की ये रोक-टोक अखरती थी, जिसके चलते दोनों ने साजिश रची और विजय का उसी के घर में कत्ल कर डाला. और फिर उसकी लाश उसी के मकान के अंदर दफ्ना कर ऊपर से फर्श पर नई टाइल्स लगा दी, ताकि लोगों को कभी विजय की लाश का पता ही ना चले. लेकिन विजय के भाई के बार-बार वहां आने और अपने भाई के बारे में पूछताछ करने की वजह से कोमल और उसके आशिक को शक हो गया और दोनों जमीन के नीचे से लाश का राज बाहर आने से पहले ही फरार हो गए. 

Advertisement

अब पुलिस कर रही कोमल और मोनू की तलाश
फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. इस बीच पुलिस को पता चला है कि विजय की पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिल कर विजय के बैंक खाते से कुछ रुपये भी फर्जीवाड़े की मदद से निकाले हैं.

(मुंबई से ज़ाकिर मिस्त्री के साथ आजतक ब्यूरो)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement