scorecardresearch
 

फायरिंग से दहला दिया था मुंबई का एंटॉप हिल इलाका, साजिश के आरोप में शूटर की पत्नी और दोस्त गिरफ्तार

पुलिस अब गैंगस्टर शेट्टियार की शिद्दत से तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विवेक शेट्टियार अचानक 30 वर्षीय आकाश स्वामी के घर में घुस गया था और उस पर देशी पिस्तौल से गोली चला दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement
X
पुलिस ने शूटर की पत्नी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने शूटर की पत्नी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है

मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में गोलीबारी की घटना की जांच कर रही पुलिस टीम ने आरोपी शूटर की पत्नी और उसके दोस्त फरार दोस्त को वारदात के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पिछले हफ्ते हुई फायरिंग की इस वारदात से जहां इलाके में सनसनी फैल गई थी, वहीं इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि शूटर और हिस्ट्रीशीटर विवेक शेट्टियार की पत्नी परवीन और उसके करीबी दोस्त पराग गोहिल को घटना के एक दिन बाद रविवार को आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अब गोलीबारी के पीछे के असली मकसद और इस साजिश में परवीन की भूमिका की जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि पुलिस अब गैंगस्टर शेट्टियार की शिद्दत से तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विवेक शेट्टियार अचानक 30 वर्षीय आकाश स्वामी के घर में घुस गया और उस पर देशी पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी जांच से पता चला कि पहले से ही हिस्ट्रीशीटर विवेक शेट्टियार के खिलाफ कई मामले लंबित थे. और उसकी पत्नी के खिलाफ भी दो से तीन मामले दर्ज थे. अब पुलिस सभी मामलों को खंगालने में लगी है. और हिस्ट्रीशीटर विवेक की तलाश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस को उम्मीद है कि हिस्ट्रीशीटर विवेक की पत्नी परवीन और उसके दोस्त पराग गोहिल से पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर विवेक के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. हो सकता है कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर ही विवेक भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement