दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धोखाधड़ी के आरोपी डॉक्टर केके सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से वांछित डॉक्टर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया जिसे मणिपुर पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया गया. डॉक्टर सिंह पर क्लाइमेट चेंज के नाम पर देश-विदेश से जारी होने वाले फंड में धोखाधड़ी करने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक कंगूजम कनर्जित (Kangujam Kanarjit) उर्फ डॉक्टर केके सिंह पर आरोप है कि वह फर्जी दस्तावेज, फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग कर खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी हस्ती बताता था. आरोप के मुताबिक डॉक्टर केके ने इंटरनेशनल यूथ कमेटी (आईवाईसी) के नाम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों से बड़ी मात्रा में धन लिया.
डॉक्टर केके ने कई सेमिनार के जरिए भूकंप पीड़ितों, भूकंप के दौरान मरने वालों के परिजनों की मदद करने और अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन के नाम पर राहत-बचाव कार्य कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध उगाही की. बताया जाता है कि अवैध तौर पर चंदे की उगाही करने के बाद जब उसके काले कारनामों की पोल खुली तो वो मणिपुर से फरार हो गया.
डॉक्टर केके मणिपुर से दिल्ली भाग आया और यहीं छिपकर रहने लगा. डॉक्टर केके को इम्फाल ईस्ट स्थित मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने 25 अप्रैल 2016 को भगोड़ा घोषित कर दिया था.