scorecardresearch
 

'साहब मेरी किडनी खराब है, इसलिए बन गया लुटेरा', दंपति को लूटने वाले लुटेरे ने बताई वजह

बस्ती के परशुरामपुर में 18 जून को बाइक सवार दंपति से लूट की गई थी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक आरोपी ने बताया कि किडनी के इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर उसने दंपति को लूटा.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किडनी के इलाज के लिए नहीं थे पैसे
  • दोस्तों के साथ मिलकर दंपति को लूटा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाइक सवार दंपति से हुई लूट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि उसकी किडनी खराब है. इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने इस लूट को अंजाम दिया. लूट में आरोपी के दो दोस्त भी शामिल थे.

पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूट के 14 हजार रुपये, अवैध असलहा और बाइक बरामद की है. मामला परसरामपुर थानाक्षेत्र का है. 18 जून को जय प्रकाश वर्मा पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने जय प्रकाश की बाइक को रोका. दंपति से लूट की और मौके से फरार हो गए.

भागते समय बदमाशों की बाइक खंभे से टकरा गई, और डिग्गी में रखी बाइक की असली नंबर पलेट गिर गई. जय प्रकाश ने जब थाने में लूट की शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस उस जगह पहुंची जहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस को वहां नंबर प्लेट गिरी मिली. पुलिस ने उसकी जांच करवाई तो पता लगा कि बाइक एक होमगार्ड कर्मी की है.

होमगार्ड कर्मी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बाइक बेटा सौरभ सिंह चलाता है. पुलिस ने सौरभ से जब पूछताछ की तो उसने जल्द ही अपना जुर्म कबूल लिया. साथ ही दोस्तों के भी नाम बताए जो इस लूट में उसके साथ थे. पुलिस ने सौरभ और उसके दो दोस्त हरिनारायण सिंह और प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में सौरभ ने बताया कि उसकी किडनी खराब है. इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. लेकिन अब जब उसके पास इलाज के लिए पैसे खत्म हो गए तो उसने ये बात दोस्तों को बताई. फिर तीनों ने पैसों के लिए लूट की योजना बनाई. बस्ती के एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि तीनों से अभी पूछताछ जारी है.

(बस्ती से मिस्बा उस्मानी की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement