महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पडघा का गांव है बोरीवली. जहां मौजूद है आतंकी मास्टरमाइंड साकिब नाचन का घर. सोमवार को की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एटीएस की टीम ने वहां छापेमारी की. इसके अलावा नाचन के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही एटीएस अधिकारी खुफिया इनपुट मिलने के बाद से हरकत में आ गए थे. उन्हें पता चला था कि बोरीवली गांव से आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही है, जिसके आधार पर करीब 300 पुलिसकर्मियों ने साकिब नाचन के गांव और उसके साथियों और सहयोगियों के कुछ अन्य आवासों सहित 20 परिसरों पर छापेमारी की.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, छापेमारी सुबह 2:30 बजे शुरू हुई और बोरीवली गांव में दोपहर 3 बजे तक जारी रही.
कौन है साकिब नाचन?
आपतो बता दें कि साकिब नाचन को 1997 में पूरे भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने के अलावा साल 2002 और 2003 में मुंबई में दो बम विस्फोट करने का दोषी ठहराया गया था. लेकिन साल 2017 में सजा काटने के बाद उसे रिहा किया गया था. साकिब नाचन सिमी का सक्रिय सदस्य था और 2017 में रिहा होने के बाद वह आईएसआईएस में शामिल हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, वह महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख था. उसने कई लोगों को बयात दी जो उसके आतंकी मॉड्यूल में शामिल हो गए और बोरीवली गांव को अल शाम (सीरिया) एक मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया था. साकिब और उसके बेटे शमील के साथ 14 अन्य को दिसंबर 2023 में एनआईए ने गिरफ्तार किया था.
दिसंबर 2023 में साकिब नाचन के घर और बोरीवली गांव में अन्य चौदह आरोपियों के परिसरों से एनआईए की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, धारदार हथियार, बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई थी. बोरीवली गांव एक वक्त में पडघा का आतंकी हॉटस्पॉट बन गया था.
आपको ये भी बता दें कि आजतक/इंडिया टुडे की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो आतंकी मास्टरमाइंड साकिब नाचन के घर तक पहुंचने में सफल रही है. सोमवार को छापेमारी के दौरान नाचन के गांव में मीडिया के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाया गया.