scorecardresearch
 

Nagpur Crime: 'कॉन्ट्रैक्ट किलिंग' की साजिश का पर्दाफाश, उपसरपंच पर फायरिंग करने वाले 3 हमलावर गिरफ्तार

Nagpur News: यह घटना नागपुर के उमरेड थाना इलाके में मंगलवार की सुबह मंगरुल गांव में उस वक्त हुई, जब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उप सरपंच को गोली मार दी थी और मौका-ए-वारदात से फरार गए थे.

Advertisement
X
पुलिस ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा कर दिया
पुलिस ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा कर दिया

Crime in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पुलिस ने हत्या की एक साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने एक गांव के 42 वर्षीय उप सरपंच की हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हमलावरों के हमले में उप सरपंच गोली लगने से घायल हो गए.

नागपुर पुलिस ने बताया कि यह घटना उमरेड थाना इलाके में मंगलवार की सुबह मंगरुल गांव में उस वक्त हुई, जब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उप सरपंच को गोली मार दी और मौका-ए-वारदात से फरार गए. इस हमले में उप सरपंच के चेहरे पर चोटें आईं और उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उमरेड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इस केस में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश वजह बताई जा रही है. आरोपियों में से एक ने ग्राम पंचायत चुनाव में उसे हराने के बाद पीड़ित को मारने के लिए दो लोगों को सुपारी दी थी और उसके अवैध शराब के कारोबार के बारे में भी पुलिस को सूचना दे दी थी.

संबंधित थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उप सरपंच की हत्या के लिए दो व्यक्तियों को 4 लाख रुपये की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि हमले की साजिश रचने वाले व्यक्ति और दो हमलावरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement