केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में हत्या और आत्महत्या की कोशिश का एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस दौरान उसने अपने हाथ की कलाई भी काट ली. लेकिन वो बच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.
ये दिल दहला देने वाली वारदात वायनाड के कलपेट्टा के पास पनामारम में सोमवार को हुई. जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. मृतका की पहचान केनिचिरा के केलमंगलम की रहने वाली लीशा (35) के रूप में हुई है. उसके पति जिलसन (42) की हालत गंभीर है और उसे कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिलसन ने मोबाइल फोन की चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी लीशा की हत्या कर दी. इससे पहले उसने अपने दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद जिलसन ने खुद को एक पेड़ से लटकाने का प्रयास किया, लेकिन वो नाकाम रहा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसने जहर खा लिया, ब्लेड से अपनी कलाई काट ली और बाद में लकड़ी काटने वाली मशीन का उपयोग करके उसने खुद को चोटें पहुंचाईं.
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पैसे की तंगी ने उसे अपराध करने के लिए प्रेरित किया होगा. हालांकि, केनिचिरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि वे इस चरण में और अधिक जानकारी नहीं दे सकते, क्योंकि जांच अभी भी अपने शुरुआती चरण में है.
आधी रात के आसपास, जिलसन ने अपने दोस्तों को मैसेज भेजे. उनमें से एक ने सोमवार की सुबह संदेश देखकर पड़ोसियों को सूचित किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब वे घर पहुंचे, तभी घटना का पता चला. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.