scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट में पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई के लिए याचिका पर सुनवाई, मेडिकल रिकॉर्ड तलब

यूपी सरकार ने कप्पन की पत्नी के उन आरोप को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि उसे एक अस्पताल में जंजीर से जकड़ कर रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार यानी 28 अप्रैल को होगी.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट मेें हुई सुनवाई (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट मेें हुई सुनवाई (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को
  • केरल पत्रकार एसोसिएशन ने दायर की है याचिका

केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था. कप्पन को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वे हाथरस जिले की गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उसके गांव जा रहे थे. कप्पन की रिहाई संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मेडिकल रिपोर्ट्स तलब की. कोर्ट ने कप्पन की मेडिकल रिपोर्ट्स 28 अप्रैल तक सबमिट करने को कहा है.

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा कि क्या आपके पास मेडिकल रिकॉर्ड्स हैं? मेडिकल रिकॉर्ड्स कल तक सबमिट करें. यूपी सरकार ने कप्पन की पत्नी के उन आरोप को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि उसे एक अस्पताल में जंजीर से जकड़ कर रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार यानी 28 अप्रैल को होगी.

गौरतलब है कि केरल पत्रकार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कप्पन को मेडिकल के आधार पर जमानत देने की मांग की है. केरल पत्रकार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि कप्पन का स्वास्थ्य सही नहीं है लिहाजा उन्हें दिल्ली के एम्स मे भर्ती करवाया जाए. केरल पत्रकार एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement