scorecardresearch
 

जेल में जिससे हुई दोस्ती, रिहा होने पर उसका पत्नी से हुआ अफेयर, फिर हुआ ये अंजाम

यूपी के कानपुर देहात में बीते दिनों एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर की. इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
कानपुर में युवक की हत्या. (Representational image)
कानपुर में युवक की हत्या. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आटो चालक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया, फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, यह मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के बीवापुर पुखरायां रोड का है. 17 अगस्त की सुबह पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला था. उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. मृतक की शिनाख्त सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी सोहित जोशी के रूप में हुई थी. घटनास्थल पर पुलिस को ऑटो भी खड़ा मिला था. इस मामले में एसपी कानपुर देहात ने पुलिस टीम गठित की थी.

पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक सोहित की पत्नी प्रतिमा और उसके दोस्त कन्हैया पांडेय व कन्हैया के दोस्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि 9 साल पहले मृतक सोहित और कन्हैया के बीच जेल में दोस्ती हुई थी.

कानपुर में युवक की हत्या. (Representational image)

जेल से बाहर आने पर कन्हैया मृतक सोहित के घर आने जाने लगा. इसी बीच कन्हैया और सोहित की पत्नी के बीच अफेयर हो गया. इसके बाद सोहित की पत्नी और कन्हैया ने मिलकर सोहित को रास्ते से हटाने का साजिश रची. कन्हैया ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सोहित को अस्पताल ले जाने के बहाने से रास्ते में गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि थाना डेरापुर क्षेत्र के रोड पर शव मिला था, जिसकी शिनाख्त सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी सोहित जोशी के रूप में हुई थी. पुलिस और सर्विलांस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए कन्हैया पांडे, प्रदीप कुमार और मृतक रोहित की पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार किया है. 

पूछताछ में पता चला है कि कन्हैया 2014 में जेल में बंद था, तभी उसकी सोहित से जेल के अंदर दोस्ती हुई थी. उसके बाद कन्हैया का प्रेम प्रसंग सोहित की पत्नी से हो गया था. कन्हैया और सोहित की पत्नी ने सोहित को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त अभिनव तिवारी नंदू और प्रदीप कुमार के साथ मिलकर प्लान बनाया था.

Advertisement
Advertisement