scorecardresearch
 

Gwalior: धर्मांतरण का आरोपी मौलवी भी पकड़ा गया, पाक-साफ करने के नाम पर युवती का किया था दुष्कर्म

Madhya Pradesh: हिंदू युवती का जबरन धर्मांतरण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने वाले मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती का आरोप है कि निकाह के बाद मौलवी ने शरीर पाक साफ करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया. जानिए क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दबाव डालकर मौलवी ने किया था पीड़िता के साथ रेप
  • मौलवी समेत 6 लोगों पर कराई थी पीड़िता ने FIR
  • मुख्य आरोपी इमरान खान पहले ही हो चुका गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हिंदू युवती के जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है. डबरा पुलिस ने आरोपी को सिमरिया गांव से पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. धर्मांतरण  के मुख्य आरोपी इमरान, उसकी मां सग्गो और उसके भाई को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है. 

उधर, डबरा के जंगीपुरा में आरोपी इमरान खान के मकान पर सोमवार को प्रशासन ने हथौड़ा चला दिया. दरअसल, उसका घर संकरी गली में था और वहां बुलडोजर नहीं जा सका था, इसलिए मजदूरों की मदद से हथौड़ा चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया. 

बता दें कि आरोपी इमरान ने परिवार के साथ मिलकर ग्वालियर की हिंदू युवती (26 साल) को 7 माह तक बंधक बनाकर रखा था. इनके चंगुल से मुक्त होने के बाद बीते शनिवार को युवती बड़ी बहन के साथ महिला थाने पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इमरान खान उससे राजू जाटव बनकर मिला था. दोनों ने ग्वालियर के शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह रचाया. जब इमरान अपने घर जंगीपुरा डबरा पहुंचा, तब युवती को पता चला कि उसका नाम राजू नहीं बल्कि इमरान खान है. 

Advertisement

इस्लाम कबूल कराने का आरोप 

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद एक मदरसे के पास रहने वाले मौलाना ओसामा ने उसका धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल कराया और उसी रात पाक-साफ करने के नाम पर युवती के साथ बलात्कार किया. निकाह के बाद पति इमरान, सास मां सग्गो और देवर उसे प्रताड़ित करने लगे और युवती को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाने लगा. सास की मौजूदगी में दो देवरों पुन्नी और अमन ने भी युवती से दुष्कर्म किया.  इसके साथ ही सास सुग्गा बेगम के साथ आए दो लोगों ने भी उसके साथ गलत काम किया. 

आरोपी इमरान की मां भी गिरफ्तार

महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म और बंधक बनाकर प्रताड़ित करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. डबरा पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान खान और उसकी मां सुग्गा बेगम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को एसडीएम प्रदीप शर्मा और एसडीओपी विवेक शर्मा की मौजूदगी में इमरान के घर पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई हुई. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था. 

पीड़िता ने मांगी सुरक्षा

उधर,  पीड़िता सोमवार को ग्वालियर एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. एसएसपी अमित सांघी ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पूरा मामला महिला थाना पुलिस को सौंप दिया. इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डबरा पुलिस थाने पर प्रदर्शन भी किया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement