दिल्ली पुलिस ने दिव्यांग किशोर की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि 'तू चोर मैं सिपाही' फिल्म से प्रभावित होकर एक नाबालिग लड़के ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद आरोपी पंजे वाला दस्ताना मौके पर छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस की 6 टीमों के 64 कर्मचारियों ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को तलाश लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये पूरा मामला सफदरजंग एनकव इलाके का है. यहां एक दिव्यांग किशोर की हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. उसके बाद 6 टीमें गठित की गईं. पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले का 3 घंटे में खुलासा कर दिया गया. पुलिस ने जिस नाबालिग को गिरफ्तार किया है, उसने पूछताछ में बताया है कि वह फिल्म तू चोर मैं सिपाही से प्रभावित था. वह दिव्यांग किशोर की सेवा करते-करते इतना परेशान हो चुका था कि घर से भाग जाना चाहता था, जिसके लिए उसने लूटपाट की योजना बनाई.
बिहार भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी
एक दिन जब घर के सभी लोग बाहर गए थे, तब उसने लूटपाट शुरू की. इसी दौरान दिव्यांग किशोर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, कत्ल के बाद पंजे वाला दस्ताना और शीशे में किंग लिख कर मौका ए वारदात से फरार हो गया. आरोपी नाबालिग दिल्ली छोड़कर बिहार भागने की कोशिश में था. हालांकि, उससे पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नहाने से लेकर साफ-सफाई तक का काम करता था नौकर
आरोपी के पास से चोरी के जेवर और 40000 रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी 3 महीने से दिव्यांग बच्चे की देखभाल में लगा था. नहाने से लेकर साफ-सफाई का काम तक करता था, जिसे लेकर वह परेशान था और 2 महीने से वेतन भी नहीं मिला था, उसके पास बैंक खाता भी था लेकिन पैसा नहीं था.
ट्रेन में बैठा मिला आरोपी
जांच में पुलिस को पता चला कि उसको एक नाबालिग ने ही काम पर रखवाया था और आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर तलाशी शुरू की और ये नौकर वैशाली एक्सप्रेस में बैठा दिखाई दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिव्यांग किशोर की सफाई का काम करते-करते खुद को अपमानित महसूस करता था और नौकरी छोड़ने की योजना बना रहा था, जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जब वह वारदात कर रहा था तो दिव्यांग किशोर उसका विरोध करने लगा जिसके चलते उसने हत्या कर दी.